170 रुपये किलो बिका विदेशी वैरायटी का सेब

संवाद सहयोगी कुल्लू कुल्लू जिले की मंडियों में विदेशी वैरायटी का सेब भी पहुंचना शुरू ह

By JagranEdited By: Publish:Mon, 02 Aug 2021 10:45 PM (IST) Updated:Mon, 02 Aug 2021 10:45 PM (IST)
170 रुपये किलो बिका विदेशी वैरायटी का सेब
170 रुपये किलो बिका विदेशी वैरायटी का सेब

संवाद सहयोगी, कुल्लू : कुल्लू जिले की मंडियों में विदेशी वैरायटी का सेब भी पहुंचना शुरू हो गया है। गाला और गेलगाला वैरायटी के बाद अब सुपरचीफ और स्कारलेट वैरायटी का सेब भी मंडियों में पहुंचना शुरू हो गया है। मंडियों में विदेशी वैरायटी के सेब की अधिक मांग है। अन्य राज्यों के व्यापारी इसे हाथोंहाथ खरीद रहे हैं। सोमवार को कुल्लू की मंडियों में सुपरचीफ का 10 किलो का बाक्स 1700 रुपये का बिका।

रायल, गाला, गेलगाला, सुपरचीफ, स्कारलेट सहित अन्य वैरायटी का सेब मंडियों में पहुंच रहा है। बरसात के चलते हालांकि बागवानों को दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। कई जगह सड़कें अवरुद्ध होने से समय पर सेब मंडी तक नहीं पहुंचा पा रहे हैं, लेकिन रविवार को मौसम साफ होने के बाद सोमवार को बागवानों ने सेब को मंडियों में पहुंचाया।

बागवान हरीश, नरेश, उत्तम सिंह, रोशन लाल, हीरालाल, खेम दास, नरोत्तम ने बताया कि इस बार सेब के अच्छे दाम मिल रहे हैं। मंडियों में रायल वैरायटी के सेब का 20 किलो का बाक्स 2700 रुपये तक बिका। सेब में कई जगह पर ओला लगने के बावजूद अच्छे दाम मिल रहे हैं। जिले की मंडियों में अब तक एक लाख 44 हजार 145 सेब की पेटियां पहुंच चुकी हैं। सबसे अधिक एक लाख 24 हजार 804 सेब की पेटियां खेग्सू फल एवं सब्जी मंडी में पहुंची हैं।

----------

कुल्लू पहुंच रहे आनी के बागवान

आनी के बागवानों ने इस बार कुल्लू की मंडियों का रुख किया है। वे भुंतर व पतलीकूहल में सेब पहुंचा रहे हैं। बागवानों के अनुसार कुल्लू की मंडियों में सेब क्रेट में प्रति किलो के हिसाब से बिकता है, दाम भी अच्छे मिलते हैं। बागवान खेम दास ने बताया कि रायल सेब के 70 बाक्स कुल्लू लाए थे। यहां 92 रुपये प्रति किलो दाम मिले।

---------

जिले की फल एवं सब्जी मंडियों में इस वर्ष बागवानों को सेब के अच्छे दाम मिल रहे हैं। सोमवार को सुपरचीफ का 10 किलो की पेटी 1700 रुपये व रायल सेब की 20 किलो की पेटी 2700 रुपये तक बिकी है।

-अमर ठाकुर, चेयरमैन एपीएमसी कुल्लू एवं लाहुल-स्पीति।

----------

जिले की मंडियों में पहुंची सेब की पेटियां

खेग्सू,124804

पतलीकूहल,9290

बंदरोल,4784

भुंतर,3192

बंजार,1092

शाट,760

कुल्लु,224

chat bot
आपका साथी