पांच बार कोशिश की, नहीं उतर पाया विमान

संवाद सहयोगी कुल्लू खराब मौसम के कारण वीरवार को भुंतर (कुल्लू) एयरपोर्ट पर एयर इंडिया

By JagranEdited By: Publish:Thu, 03 Sep 2020 05:55 PM (IST) Updated:Thu, 03 Sep 2020 05:55 PM (IST)
पांच बार कोशिश की, नहीं उतर पाया विमान
पांच बार कोशिश की, नहीं उतर पाया विमान

संवाद सहयोगी, कुल्लू : खराब मौसम के कारण वीरवार को भुंतर (कुल्लू) एयरपोर्ट पर एयर इंडिया का विमान नहीं उतर पाया। पायलट ने पांच बार विमान को उतारने की कोशिश की, परंतु सफलता नहीं मिल पाई। एयर इंडिया के 72 सीटर विमान ने सुबह दिल्ली से कुल्लू के लिए उड़ान भरी थी। इसमें 29 यात्री आए थे। सुबह 8:05 बजे विमान भुंतर पहुंचा, लेकिन मौसम खराब में पांच बार कोशिश करने के बावजूद हवाई अड्डे पर उतर नहीं पाया। काफी देर तक आसमान के चक्कर लगाने के बाद विमान दिल्ली लौट गया।

एयर इंडिया के भुंतर स्थित स्टेशन मैनेजर अखिलेश के अनुसार विमान ने सुबह 6:45 बजे दिल्ली से भुंतर के लिए उड़ान भरी थी। यहां खराब मौसम के कारण कम विजिबिलिटी के कारण विमान लैंड नहीं कर पाया।

वहीं, भुंतर एयरपोर्ट के निदेशक नीरज कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि मौसम खराब होने के कारण विजिबिलिटी कम थी। इस कारण भुंतर एयरपोर्ट पर एयर इंडिया का विमान लैंड नहीं कर सका।

chat bot
आपका साथी