कबड्डी में शैंशर स्कूल ने मारी बाजी

संवाद सहयोगी, बंजार/गुशैणी : राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला गुशैणी में शुक्रवार को अंडर-19 छात्र वर्

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Jun 2017 08:56 PM (IST) Updated:Fri, 23 Jun 2017 08:56 PM (IST)
कबड्डी में शैंशर  स्कूल ने मारी बाजी
कबड्डी में शैंशर स्कूल ने मारी बाजी

संवाद सहयोगी, बंजार/गुशैणी : राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला गुशैणी में शुक्रवार को अंडर-19 छात्र वर्ग में खंड स्तरीय खेलकुद प्रतियोगिता के 29 स्कूलों के करीब पांच सौ छात्रों ने अपना प्रर्दशन किया। इस तीन दिवसीय खंड स्तरीय खेलकुद प्रतियोगिता के समापन पर मुख्यातिथि जिला खो-खो प्रधान एवं कांग्रेस नेता दुष्यंत ठाकुर ने की। उन्होंने कहा कि जीवन में पढ़ाई के साथ खेलों का भी बड़ा महत्व है। जब छात्र पढ़ाई करते-करते थक जाता है तो खेलने से उसकी थकान दूर हो जाती है। खेलों को खेल की भावना से खेलना चाहिए। खेलों से भाईचारे को बढ़ावा मिलता है। हार जीत तो होती रहती है। तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता में अंडर-19 छात्र वर्ग में कबड्डी में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला शैंशर के छात्रों ने पहला स्थान व दूसरा स्थान राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सैंज ने हासिल किया। खो-खो में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला ब्रैहण ने पहला व दूसरे स्थान पर राजकीय माध्यमिक पाठशाला जीभी स्कूल रहा। वालीबॉल में पहला स्थान सीसे पलाहच ने हासिल किया व दूसरा स्थान सैंट बंजार ने झटका। बैंड¨मटन में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पुजाली ने पहला व दूसरा स्थान राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सैंज ने हासिल किया। इस मौके पर प्रधानाचार्य एचके पठानिया रमेश भारद्वाज समेत कई लोग मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी