सड़क के लिए तलाड़ावासी नहीं देंगे भूमि

संवाद सूत्र, सैंज/लारजी : तलाड़ा-कुल्हागाड़ सड़क निर्माण पर तलाड़ा गांव के कुछ लोगों ने विरोध जताया है।

By Edited By: Publish:Sat, 21 Jan 2017 01:01 AM (IST) Updated:Sat, 21 Jan 2017 01:01 AM (IST)
सड़क के लिए तलाड़ावासी नहीं देंगे भूमि
सड़क के लिए तलाड़ावासी नहीं देंगे भूमि

संवाद सूत्र, सैंज/लारजी : तलाड़ा-कुल्हागाड़ सड़क निर्माण पर तलाड़ा गांव के कुछ लोगों ने विरोध जताया है। तलाड़ा गांव के लोगों ने कहा है कि इस सड़क निर्माण के लिए वे अपनी भूमि नहीं देंगे। कहना है कि यह सड़क पुराने सर्वे के मुताबिक होनी चाहिए, जिसमें गांव के लोगों की जमीन भी नहीं आ रही है और अन्य गांव भी पुराने सर्वे के मुताबिक इस सड़क से जुड़ रहे हैं। तलाड़ा गांव से सड़क निकालने से जहां लोगों के अलावा देवता ऋषा बुंगडू की जमीन लग रही है, वहीं कई गांव भी सड़क सुविधा से वंचित हो रहे हैं, इसलिए पुराने सर्वे के मुताबिक ही सड़क का निर्माण होना चाहिए। लोगों कहना है कि यदि फिर भी सड़क निकालने की कोशिश की गई तो वे न्यायालय की शरण में जाएंगे।

भूमि मालिक जय बिहारी भारद्वाज, रामलाल शर्मा, जगरनाथ शर्मा, रामनाथ शर्मा, ओम प्रकाश शर्मा, रमेश शर्मा, शुभम शर्मा, विवेक भारद्वाज, रिशु शर्मा, आशीष शर्मा आदि ने इस सड़क का विरोध किया है। कहना है कि जब पुराना सर्वे हो चुका है और इस सर्वे के मुताबिक सभी गांव सड़क सुविधा से जुड़ रहे हैं तो नए सर्वे की क्या जरूरत थी। उक्त लोगों ने कहा कि नए सर्वे के लिए भी उन्हें विश्वास में नहीं लिया गया है और कुछ लोग राजनीतिक रोटियां सेंकने के लिए ऐसा करने का प्रयास कर रहे हैं। भूमि मालिकों का कहना है कि वे सड़क के विरोध में नहीं हैं, लेकिन अनुचित तरीके से सड़क निर्माण करना ठीक नहीं है। लोगों ने कहा कि इस मामले को लेकर मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह व उपायुक्त कुल्लू से भी मुलाकात की जाएगी और ज्ञापन सौंपा जाएगा।

chat bot
आपका साथी