असहाय लोगों का सहारा बनें : लामा निमा

संवाद सहयोगी, मनाली : नेपाली कम्युनिटी डेवलपमेंट सोसायटी ने मनाली में लोसर उत्सव धूमधाम से मनाया। बौ

By Edited By: Publish:Sun, 25 Jan 2015 08:44 PM (IST) Updated:Mon, 26 Jan 2015 05:03 AM (IST)
असहाय लोगों का सहारा बनें : लामा निमा

संवाद सहयोगी, मनाली : नेपाली कम्युनिटी डेवलपमेंट सोसायटी ने मनाली में लोसर उत्सव धूमधाम से मनाया। बौद्ध गुरु लामा निमा कार्यक्रम में मुख्यातिथि थे। लामा निमा ने बौद्ध अनुयायियों से कहा कि वे लोग मिलजुल कर शांति से रहें और भारत में जहां भी रह रहे हैं वहां के क्षेत्र का विकास करने में अपना योगदान दें। उन्होंने कहा कि गुरु पदमासंभव ने बौद्ध अनुयायियों को आज के दिन राक्षस के आतंक से छुटकारा दिलाकर बुराई को समाप्त कर अच्छाई की शुरुआत की थी। इसी दिन से बौद्ध अनुयायी लोसर के रूप में नववर्ष को मनाते हैं। उन्होंने कहा कि लोग ¨हसा न करें तथा बुजुर्गो और असहाय लोगों की मदद व सेवा कर उनका सहारा बनें।

संगठन के अध्यक्ष संत कुमार ने कहा कि संगठन पिछले साल से मनाली में लोसर उत्सव का आयोजन कर रहा है। संगठन के वरिष्ठ सदस्य हस्त सिंह ने कहा कि नेपाली मूल के लोग मनाली के विकास में अपना योगदान दें तथा गलत कार्य करने वाले लोगों को चिन्हित कर संगठन को सूचित करें। लोसर उत्सव के शुभ अवसर पर नेपाली मूल के लोगों के कदम दिन भर थिरकते रहे। महिलाओं, युवाओं सहित सैंकड़ों लोगों ने एक साथ नाटी डालकर माहौल को रंगारंग बना दिया। नन्हें बच्चों ने भी नेपाली वेशभूषा में सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इस मौके पर संगठन के उपाध्यक्ष प्रदीप कुमार, महासचिव कृष्ण प्रसाद अधिकारी, प्रवक्ता स्वामी अंतर क्रांति, सलाहकार मंजू तामंग, कार्यकारिणी सदस्य सुनीता, सुरेश, अमन थापा, सुख राम तामंग, मिगंमर शौर्य, मनमाया, बहादुर सिंह और दिनेश शर्मा सहित सैंकड़ों लोग उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी