ढालपुर मैदान में बढ़ने लगी भीड़

By Edited By: Publish:Wed, 16 Oct 2013 01:19 AM (IST) Updated:Wed, 16 Oct 2013 01:19 AM (IST)
ढालपुर मैदान में बढ़ने लगी भीड़

जागरण प्रतिनिधि, कुल्लू : अंतरराष्ट्रीय कुल्लू दशहरे के दूसरे दिन ढालपूर मैदान में धीरे-धीरे रौनक बढ़ने लगी है। दशहरे के दूसरे दिन व्यापारी भी काम में व्यस्त दिखने लगे हैं। दशहरा ग्राउंड के मैदान में काफी रौनक देखने को मिल रही है। वहीं छोटे व निचले मैदान में दिन भर भारी भीड़ देखी जा रही है। इस मैदान में तो दिन भर खासी भीड़ रहती है। बड़े मैदान में व्यापारियों ने अपनी दुकानें सजा दी है। बड़े मैदान में कपड़ों की दुकान चला रहे यूपी से आए व्यापारी आजम खान, रामप्रसाद और रघु का कहना है कि अभी तक कारोबार ने गति नहीं पकड़ी है। अब धीरे-धीरे लोगों की भीड़ दशहरा मैदान में उमड़ने लगी है। वहीं, दूसरी तरफ खाने-पीने के ढ़ाबों में भी भीड़ लगी हुई है। दशहरा मैदान के बाहर भी ढाबों में लोग उमड़ रहे हैं। मैदान के अंदर थूपका मोमो का ढाबा चला रही महिला रजनी, लामो, पलदन टशी और रिंगचेन ने बताया कि शाम के समय लोगों की भीड़ बढ़ने लगती है तथा कारोबार भी गति पकड़ने लगा है। उन्होंने कहा कि पिछले साल की अपेक्षा इस बार काम बेहतर होने की उम्मीद है। दशहरे के दूसरे दिन भी व्यापार में उतनी तेजी नजर नहीं आई, लेकिन लोगों की भीड़ बढ़ने से व्यापारियों की उम्मीदें भी बढ़ी हैं।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

chat bot
आपका साथी