तंगरोटी में नहीं रहेगी पेयजल की किल्लत

अब टंग उथडाग्रां पेयजल योजना के तहत बुहली तंगरोटी में लोगों को पेयजल की दिक्कत से नहीं जूझना पडे़गा।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 18 Nov 2018 10:00 AM (IST) Updated:Sun, 18 Nov 2018 10:00 AM (IST)
तंगरोटी में नहीं रहेगी पेयजल की किल्लत
तंगरोटी में नहीं रहेगी पेयजल की किल्लत

संवाद सहयोगी, योल : अब टंग उथडाग्रां पेयजल योजना के तहत बुहली तंगरोटी में लोगों को पेयजल की किल्लत से नहीं जूझना पडे़गा। सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग ने उक्त गांव को नियमित पेयजल उपलब्ध कराने के लिए मुख्य जल स्रोत यानि इक्कू खड्ड मुहाने पर स्थित मुख्य जल भंडारण स्थल से अलग पाइप बिछाने का कार्य शुरू कर दिया है। कई माह से इस गांव के करीब 800 परिवार पेयजल किल्लत से जूझ रहे हैं।

लोगों की इस समस्या को दैनिक जागरण ने प्रमुखता से उठाया था। खबर प्रकाशित होने के बाद आइपीएच विभाग तुरंत हरकत में आया ओर पेयजल समस्या का हल निकाला। ग्रामीणों कुलदीप शर्मा, त्रिलोक चंद, प्रीतम चंद, रूपलाल, सुभाष, रमेश, संजीव, पंकज वालिया, सचिन, सुलोतना देवी, शम्मी, वीना देवी ने दैनिक जागरण का आभार जताया है। आइपीएच मंडल धर्मशाला के अधिशाषी अभियंता विकास बख्शी ने बताया कि उक्त गांव को मुख्य जलस्रोत से तीन इंच की पाइप बिछाने का कार्य शुरू कर दिया है। करीब पांच किलोमीटर लंबी पाइप लाइन बिछाई जानी है। दो माह में गांव को नियमित जल आपूर्ति बहाल कर दी जाएगी।

chat bot
आपका साथी