वेस्ट वॉरियर्स संस्‍था ने धर्मशाला शहर के सफाई कर्मचारियों को बांटे पहचान पत्र

Waste Warriors NGO कचरा प्रबंधन संस्था वेस्ट वॉरियर्स ने धर्मशाला नगर निगम के सहयोग से कोतवाली बाज़ार कम्युनिटी हॉल में आयोजित कार्यक्रम में 15 सफाई कर्मचारियों को पहचान पत्र बांटे। इस मौके पर नगर निगम आयुक्त प्रदीप ठाकुर ने कहा धर्मशाला के कचरा प्रबंधन में सफाई साथी बहुत महत्वपूर्ण है।

By Rajesh Kumar SharmaEdited By: Publish:Sat, 20 Feb 2021 09:02 AM (IST) Updated:Sat, 20 Feb 2021 09:02 AM (IST)
वेस्ट वॉरियर्स संस्‍था ने धर्मशाला शहर के सफाई कर्मचारियों को बांटे पहचान पत्र
कचरा प्रबंधन संस्था वेस्ट वॉरियर्स ने धर्मशाला नगर निगम के सहयोग से सफाई कर्मचारियों को पहचान पत्र बांटे।

धर्मशाला, जेएनएन। कचरा प्रबंधन संस्था वेस्ट वॉरियर्स ने धर्मशाला नगर निगम के सहयोग से कोतवाली बाज़ार कम्युनिटी हॉल में आयोजित कार्यक्रम में 15 सफाई कर्मचारियों को पहचान पत्र बांटे। इस मौके पर नगर निगम आयुक्त प्रदीप ठाकुर ने कहा धर्मशाला के कचरा प्रबंधन में सफाई साथी बहुत महत्वपूर्ण है। इनका उत्थान हम मौजूदा सरकारी योजनाओं और वेस्ट वॉरियर्स के साथ मिलकर कर रहें हैं। नगर निगम स्वास्थ्य अधिकारी एवं बीएमओ डा. संजय भारद्वाज भी कार्यक्रम में मौजूद रहे। उन्होंने सफाई व स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं को ध्यान में रखते हुए अपना निजी नंबर सभी कर्मचारियों को दिया। टोंग लेन चैरिटेबल ट्रस्ट ने आइएसबीटी के वर्कर्स एकत्रित करने में सहायता की। वेस्ट वॉरियर्स के अनुसार संस्था सफाई साथियों के उत्थान के लिये अपना काम जारी रखेगा। भविष्य में मुफ्त चिकित्सा शिविर, सफाई कर्मचारियों के बच्चों की पढ़ाई, और अनौपचारिक सफाई साथियों के स्वयं सहायता समूह बनाए जाएंगे।

यहां बता दें कि वेस्ट वॉरियर्स टीम क्षेत्र में सफाई व्यवस्था के लिए जानी जाती है। यह संस्था निस्वार्थ भाव से स्वच्छता को लेकर काम करती है। पिछले पांच सालों से यह संस्था मैक्लोडगंज, धर्मकोट, नड्डी और मुख्य रूप से त्रियुंड ट्रैक में सफाई कर रही है। संस्था की ओर से गलू से लेकर त्रियुंड तक कूड़ेदान स्थापित किए गए हैं। संस्था के स्वयंसेवक लगभग हर सप्ताह त्रियुंड ट्रैक साफ करते हैं और उन कूड़ेदानों से कूड़ा उठाकर अपनी डंप साइट में लाते हैं।

chat bot
आपका साथी