पलोहड़ा पंचायत में शामिल किया जाए वार्ड तीन

संवाद सूत्र जवाली नगर पंचायत जवाली में शामिल वार्ड तीन के बाशिदों ने उनके वार्ड को नगर पंच

By JagranEdited By: Publish:Fri, 09 Oct 2020 08:27 PM (IST) Updated:Sat, 10 Oct 2020 05:12 AM (IST)
पलोहड़ा पंचायत में शामिल किया जाए वार्ड तीन
पलोहड़ा पंचायत में शामिल किया जाए वार्ड तीन

संवाद सूत्र, जवाली : नगर पंचायत जवाली में शामिल वार्ड तीन के बाशिदों ने उनके वार्ड को नगर पंचायत से बाहर करके पलोहड़ा पंचायत में जोड़ने की मांग की है। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि अगर चुनाव से पहले उनके गांव को नगर पंचायत से बाहर न किया तो चुनाव का बहिष्कार करेंगे।

वार्ड तीन की पुष्पा देवी, संध्या देवी, सरला देवी, सोमा देवी, वीना देवी, शांति देवी, निशा देवी, कमल देवी, स्नेहलता, पूर्व वार्ड पंच सरूप सिंह, कैप्टन प्रेम सिंह, मोहनलाल बग्गा, अशोक कुमार, रामकुमार, ध्यान सिंह, मंगल सिंह, कश्मीर सिंह, रोशन लाल, करनैल सिंह, पुनीत कुमार, कैलाश सिंह, अत्तर ओपडा, कुलदीप सिंह, सुरेश कुमार, बिक्की, मदन लाल ने हस्ताक्षर युक्त लिखित शिकायत मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर, शहरी मंत्री सुरेश भारद्वाज, विधायक अर्जुन सिंह, जिलाधीश राकेश प्रजापति, एसडीएम जवाली कृष्ण कुमार को भेजी है।

उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव से पहले विधायक अर्जुन सिंह ने वादा किया था कि अगर वह विधायक बने तो उनके गांव को प्राथमिकता से नगर पंचायत जवाली से बाहर करवा कर पंचायत में शामिल करवाएंगे, लेकिन आजतक ऐसा नहीं हो पाया। ग्रामीणों ने कहा कि उनके गांव में 100 फीसद लोग ग्रामीण हैं जोकि मेहनत-मजदूरी करके गुजर-बसर करते हैं जिन पर नगर पंचायत के नियम व टैक्स भारी पड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि लोग अपनी मर्जी से गोशाला तक का निर्माण नहीं करवा सकते, मकान बनाने से पहले नक्शा पास करवाना पड़ रहा है, बिजली-पानी के बिल बढ़ा देय गए हैं, कूड़ा उठाने पर भी टैक्स लगाया जा रहा है तथा जगह-जगह गंदगी फैली हुई है। गंदगी से कभी भी कोई बीमारी फैल सकती है।

chat bot
आपका साथी