विंटेज कारों के साथ सेल्फी लेने की मची होड़

डल, गुल¨वग 1969 मॉडल, मस्टंग 1963 कॉवेट ¨स्टग फरारी, सबसे आकर्षण का केंद्र रही इंग्लिश हास्य अभिनेता मिस्टर बीन की गाड़ी ब्रिटिश लेलैंड 1000,ह्य भी शामिल हैं। यह रैली भारत के विभिन्न हिस्सों का दौरा पूरा कर अक्तूबर माह में आगरा

By JagranEdited By: Publish:Sun, 23 Sep 2018 09:59 PM (IST) Updated:Sun, 23 Sep 2018 09:59 PM (IST)
विंटेज कारों के साथ सेल्फी लेने की मची होड़
विंटेज कारों के साथ सेल्फी लेने की मची होड़

संवाद सूत्र, पपरोला : दिल्ली से शुरू 'द हिमालयन चैलेंज-2018' की विंटेज कार रैली रविवार सुबह धर्मशाला से मनाली के लिए निकली। इस काफिले में लगभग 47 पुरानी कारें शामिल हैं। इस दौरान जहां से भी कारें गुजरी और रुकीं वहां पर सेल्फी लेने वालों की होड़ मच गई। गाड़ियों के काफिले में डैटसन, मिनी मस्टैंग, जैगुआर ई टाइप, एस्टन मार्टिन, मर्सिडीज, निसान, वास 369, जैगुआर 1961, मेसरेटी 1969, घिबी 47, एस्टन मार्टिन 1964, डीबीएस मर्सिडीज 1957 मॉडल, गुल¨वग 1969 मॉडल, मस्टंग 1963 कॉवेट ¨स्टग फरारी आकर्षण का केंद्र रही। इंग्लिश हास्य अभिनेता मिस्टर बीन की गाड़ी ब्रिटिश लेलैंड 1000 भी शामिल है। यह रैली भारत के विभिन्न हिस्सों का दौरा पूरा कर अक्टूबर में आगरा में जाकर खत्म होगी। ये कारें मनाली होते हुए लेह आदि तक जाएंगी। कारें जब बैजनाथ व पपरोला क्षेत्र में पेट्रोल भरवाने के लिए रुकी तो वहां पर ही सेल्फी लेने के लिए लोगों की भीड़ कारों के इर्द-गिर्द जुट गई। हर कोई इन पुरानी कारों के रखरखाव को लेकर इनके मालिकों की तारीफ कर रहा था।

chat bot
आपका साथी