18 करोड़ के ऋण फर्जीवाड़े में विजिलेंस ने दी पालमपुर के होटल में दबिश, जानिए पूरा मामला Kangra News

विजिलेंस टीम ने केसीसीबी मुख्यालय धर्मशाला से 18.5 करोड़ रुपये का ऋण लेकर भुगतान न करने के मामले में संलिप्त दो आरोपितों के घर व होटल में दबिश दी।

By Rajesh SharmaEdited By: Publish:Fri, 27 Dec 2019 10:14 AM (IST) Updated:Fri, 27 Dec 2019 04:51 PM (IST)
18 करोड़ के ऋण फर्जीवाड़े में विजिलेंस ने दी पालमपुर के होटल में दबिश, जानिए पूरा मामला Kangra News
18 करोड़ के ऋण फर्जीवाड़े में विजिलेंस ने दी पालमपुर के होटल में दबिश, जानिए पूरा मामला Kangra News

धर्मशाला, जेएनएन। विजिलेंस टीम ने वीरवार को कांगड़ा केंद्रीय सहकारी बैंक (केसीसीबी) मुख्यालय धर्मशाला से 18.5 करोड़ रुपये का ऋण लेकर भुगतान न करने के मामले में संलिप्त दो आरोपितों के घर व होटल में दबिश दी। इस दौरान टीम ने घर व होटल के दस्तावेजों समेत बैंक खातों का रिकॉर्ड जब्त किया है। कुछ वर्ष पहले पालमपुर की एक महिला ने ऋण लेने के लिए केसीसीबी में आवेदन किया था। उस समय देहरा निवासी बैंक के निदेशक ने फर्जी तरीके से महिला को 18.5 करोड़ रुपये का ऋण दिला दिया। इस राशि से महिला ने पालमपुर के तहत घुग्गर में होटल बनाया है।

भुगतान न करने पर ऋण की राशि एनपीए हो गई थी। ऋण आवंटन को लेकर न्यायालय ने सर्च वारंट जारी किया था। वीरवार को विजिलेंस टीम ने एसपी अरुल कुमार के नेतृत्व में पहले पालमपुर स्थित महिला के घर व होटल में दबिश दी। इसके बाद केसीसीबी के पूर्व निदेशक के घर देहरा में दबिश दी। इस दौरान टीम ने दोनों आरोपितों की चल-अचल संपत्ति व ऋण के दस्तावेज तथा बैंक के सभी खातों का रिकॉर्ड जब्त किया है। इसकी पुष्टि एसपी विजिलेंस उत्तरी क्षेत्र अरुल कुमार ने की है।

chat bot
आपका साथी