कोरोना से दो महिलाओं की मौत; 60 संक्रमित, 43 स्वस्थ

जिले में शनिवार को कोरोना से दो लोगों की मौत हो गई जबकि 60 नए मामले आए हैं। 43 संक्रमित लोग स्वस्थ हुए हैं।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 16 Oct 2021 10:02 PM (IST) Updated:Sat, 16 Oct 2021 10:02 PM (IST)
कोरोना से दो महिलाओं की मौत; 60 संक्रमित, 43 स्वस्थ
कोरोना से दो महिलाओं की मौत; 60 संक्रमित, 43 स्वस्थ

संवाद सहयोगी, धर्मशाला : जिले में शनिवार को कोरोना से दो लोगों की मौत हो गई, जबकि 60 नए मामले आए हैं। साथ ही 43 लोग कोरोना को मात देकर स्वस्थ हुए हैं। अब तक जिले में 49,659 लोग संक्रमित हो चुके हैं। इनमें से 48,109 लोग स्वस्थ हुए हैं। जिले में सक्रिय मामले 438 हैं और कोरोना से अब तक 1108 लोग दम तोड़ चुके हैं।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. गुरदर्शन गुप्ता ने बताया कि जोगेंद्रनगर निवासी 72 वर्षीय महिला संक्रमित होने के बाद डाक्टर राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कालेज एवं अस्पताल कांगड़ा स्थित टांडा में भर्ती, जिसकी मौत हो गई। वासा बजीरां की 54 वर्षीय महिला ने भी टांडा में दम तोड़ दिया।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि ढलियारा, नगरोटा बगवां, सुनेहत, घेर, सुग्घर, मस्सल, मूमता, टांडा मेडिकल कालेज, घरोह, वार्ड चार पालमपुर, बैजनाथ, रामनगर धर्मशाला, टीपीएचसी बीड़, विवेकानंद विहार, बलधर, मलां, बासा, जसूर, राजा का बाग, सकोह, चौकी खलेट, कंडी, खनियारा, शाहपुर, कुदैल, हाउसिग बोर्ड कालोनी देहरा, हरिपुर, रैल, हटली, अनूही, कोटला, बाड़ी भवारना, सुरानी, सुनहारा व गोलवां आदि के लोग संक्रमित हुए हैं। उन्होंने बताया कि शनिवार को 6574 लोगों को कोविड वैक्सीन दी गई है। कोरोना/ वैक्सीन मीटर कांगड़ा

24 घंटें में नए मामले, 60

कुल सक्रिय केस, 438

24 घंटें में टीकाकरण, 6574

अब तक कुल टीकाकरण, 17, 86,753

chat bot
आपका साथी