निहारी में सड़क किनारे खड़ी दो कारों को टक्कर मारने के बाद ट्रक चालक हो गया फरार, घुमारवीं में दबोचा

Truck Hit Cars in Nihari बिलासपुर जिले के पुलिस थाना घुमारवीं के तहत नेशनल हाइवे 103 पर निहारी के पास वीरवार देर रात हमीरपुर से घुमारवीं की तरफ जा रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने सड़क किनारे खड़ी दो कारों को टक्कर मार दी।

By Virender KumarEdited By: Publish:Fri, 21 Jan 2022 04:09 PM (IST) Updated:Fri, 21 Jan 2022 04:09 PM (IST)
निहारी में सड़क किनारे खड़ी दो कारों को टक्कर मारने के बाद ट्रक चालक हो गया फरार, घुमारवीं में दबोचा
निहारी में टक्‍कर के बाद क्षतिग्रस्‍त कार। जागरण

घुमारवीं/दकड़ी चौक, जागरण टीम।

Truck Hit Cars in Nihari, बिलासपुर जिले के पुलिस थाना घुमारवीं के तहत नेशनल हाइवे 103 पर निहारी के पास वीरवार देर रात हमीरपुर से घुमारवीं की तरफ जा रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने सड़क किनारे खड़ी दो कारों को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि इससे एक कार को काफी नुकसान हुआ है। गनीमत यह रही कि इस हादसे में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ।

सड़क किनारे खड़े निहारी निवासी रोशन लाल ने गाडिय़ों को टक्कर मारने के बाद ट्रक चालक को रुकने का इशारा किया, लेकिन ट्रक चालक ने ट्रक को नहीं रोका और तेज रफ्तार में वहां से घुमारवीं की तरफ भाग गया। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना घुमारवीं पुलिस को दी। घुमारवीं पुलिस ने ट्रक को घुमारवीं चौक पर लगे नाके पर पकड़ लिया। नेशनल हाइवे 103 पर घुमारवीं से लेकर तरघेल तक करीब 25 किलोमीटर के दायरे में पिछले दो महीनों के भीतर 25 से अधिक सड़क हादसे हो चुके हैं। इन हादसों में कुछ लोग जान गंवा चुके हैं। लगातार हादसों का ग्राफ बढ़ता जा रहा है।

उधर, डीएसपी अनिल ठाकुर ने बताया कि दोनों पार्टियों में समझौता होने के कारण मामला दर्ज नहीं किया जा सका है।

हादसों का कारण यह भी

तेज रफ्तार वाहनों से होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने के लिए बेतरतीब ढंग से बनाए गए स्पीड ब्रेकर हादसों को रोकने के बजाय हादसों का सबब बनते जा रहे हैं। स्पीड ब्रेकर के नाम पर बनाई गई लंबी लंबी इन लाइनों पर दोपहिया वाहन स्किड हो रहे हैं। यही नहीं बड़े वाहन भी अचानक से सामने आने से इन स्पीड ब्रेकर के ऊपर अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो रहे हैं जो अपने साथ-साथ दूसरी गाडिय़ों के लिए भी खतरा बनते जा रहे हैं। लोगों ने मांग की है कि इन स्पीड ब्रेकर को दुरुस्त किया जाए, ताकि लोग हादसों का शिकार न बनें।

chat bot
आपका साथी