कोरोना काल में हजाराें अभ्‍यर्थियों ने दी डीएलएड की प्रवेश परीक्षा, शिक्षा बोर्ड ने स्‍थापित किए थे 140 केंद्र

DElEd Entrance Examination हिमाचल प्रदेश स्‍कूल शिक्षा बोर्ड की ओर से कोरोना काल के बीच डीएलएड प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया गया।

By Rajesh SharmaEdited By: Publish:Sun, 19 Jul 2020 03:37 PM (IST) Updated:Sun, 19 Jul 2020 03:37 PM (IST)
कोरोना काल में हजाराें अभ्‍यर्थियों ने दी डीएलएड की प्रवेश परीक्षा, शिक्षा बोर्ड ने स्‍थापित किए थे 140 केंद्र
कोरोना काल में हजाराें अभ्‍यर्थियों ने दी डीएलएड की प्रवेश परीक्षा, शिक्षा बोर्ड ने स्‍थापित किए थे 140 केंद्र

कांगड़ा/मंडी, जेएनएन। हिमाचल प्रदेश स्‍कूल शिक्षा बोर्ड की ओर से कोरोना काल के बीच डीएलएड प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया गया। शिक्षा बोर्ड की ओर से परीक्षा के लिए 140 केंद्र स्‍थापित किए गए थे। कुल 21 हजार 200 के करीब अभ्‍यर्थियों ने आवेदन किया था। लेकिन काफी अभ्‍यर्थी अनुपस्थित भी रहे। शिक्षा बोर्ड की ओर से 140 परीक्षा केंद्रों पर 1066 पर्यवेक्षक भी तैनात किए गए थे। कोरोना काल के बीच बड़े स्‍तर पर यह पहली परीक्षा हुई है। परीक्षा सीसीटीवी कैमरा की निगरानी में हुई है। परीक्षा केंद्रों में शारीरिक दूरी का विशेष ध्‍यान रखा गया था।

जिला मंडी में हजारों अभ्यर्थियों ने डीएलएड की प्रवेश परीक्षा दी। प्रदेश बोर्ड द्वारा नकल को राकने के पुख्ता प्रबंध किए गए थे। परीक्षा से पूर्व अभ्यर्थियों के बैग, मोबाइल फोन, पर्स सहित  अन्य सामग्री को परीक्षा केंद्र से बाहर रखा गया। रविवार को डीएलएड परीक्षा सुबह 11 बजे से शुरू हुई, जोकि दोपहर एक बजे तक चली। परीक्षा में कुछ अभ्यर्थी अनुपस्थित पाए गए हैं। सभी अभ्यर्थियों द्वारा मास्क पहन कर परीक्षा दी गई। कोरोना से बचाव को बनाए गए नियमों  का पालन किया गया।

chat bot
आपका साथी