परवाणू में एटीएम तोड़ते कैमरे में कैद हुआ शातिर, रात को दे रहे थे वारदात को अंजाम

औद्योगिक शहर परवाणू में शुक्रवार देर रात एक निजी बैंक की एटीएम को तोडऩे की कोशिश हुई।

By Rajesh SharmaEdited By: Publish:Sat, 28 Dec 2019 03:26 PM (IST) Updated:Sat, 28 Dec 2019 03:26 PM (IST)
परवाणू में एटीएम तोड़ते कैमरे में कैद हुआ शातिर, रात को दे रहे थे वारदात को अंजाम
परवाणू में एटीएम तोड़ते कैमरे में कैद हुआ शातिर, रात को दे रहे थे वारदात को अंजाम

परवाणू, जेएनएन। औद्योगिक शहर परवाणू में शुक्रवार देर रात एक निजी बैंक की एटीएम को तोडऩे की कोशिश हुई। मामले में सीसीटीवी कैमरा में एक आरोपित एटीएम रूम में लगे सीसीटीवी कैमरा में कैद हो गया है। परवाणू पुलिस मामले में कार्रवाई करते हुए सभी कैमरों की फुटेज को बारीकी से खंगाल रही है, ताकि आरोपित की पहचान हो सके। हालांकि, कैमरे में आरोपित का चेहरा साफ रिकाॅर्ड नहीं हुआ है, लेकिन कैमरे की रिकॉर्डिंग से पता चला है कि मशीन को तोडऩे की घटना को एक ही आरोपित ने अंजाम दिया है।

इसके अलावा परवाणू पुलिस ने मशीन के अंदर लगे कैमरे की फुटेज मंगवा ली है, जिससे आरोपित का चेहरा साफ हो जाएगा। परवाणू पुलिस को यह फुटेज सोमवार को मिलेगी और इसके बाद ही आरोपित की तलाश शुरू होगी। गौर हो कि परवाणू थाने में नरदेव निवासी ढकरियाना तहसील कसौली जिला सोलन ने मामला दर्ज करवाया था कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा एटीएम को तोडऩे की कोशिश की गई है। इसके बाद परवाणू पुलिस ने मौके पर पहुंच कर छानबीन शुरू कर दी थी।

कैश समेत उखाड़ ले गए थे मशीन

इस मामले में कैश चोरी होने की कोई सूचना नहीं है। परवाणू शहर में इस मामले से पहले एटीएम सहित कैश उड़ाने का मामला सामने आया था। इस मामले में लुटेरे रात के समय में कैश सहित एटीएम उठा कर ले गए थे, जिन्हें परवाणू पुलिस ने कुछ महीनों के भीतर ही दबोच लिया था।

फुटेज में चेहरा आया सामने

कैमरे में एक व्यक्ति कैद हुआ है। इसके अलावा मशीन के अंदर लगे कैमरे की फुटेज भी मंगवा ली है, जिससे आरोपित का चेहरा बिल्कुल साफ दिखेगा। -रुपेश कांत, एसएचओ, पुलिस थाना परवाणू।

chat bot
आपका साथी