B.Com Result : प्रदेश विश्‍वविद्यालय ने घोषित किया बीकाम अंतिम वर्ष का रिजल्‍ट, जानिए किसने किया टाप

हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय ने बीकाम का परीक्षा परिणाम बुधवार शाम को घोषित कर दिया। परिणाम 81 फीसद रहा। राजकीय महाविद्यालय सुन्नी की विभा ने 9.28 सीजीपीए हासिल किए। दूसरे स्थान पर दिग्गल कालेज की अंकिता ठाकुर ने 9.5 सीजीपीए हासिल किए हैं।

By Virender KumarEdited By: Publish:Wed, 15 Sep 2021 06:14 PM (IST) Updated:Wed, 15 Sep 2021 06:19 PM (IST)
B.Com Result : प्रदेश विश्‍वविद्यालय ने घोषित किया बीकाम अंतिम वर्ष का रिजल्‍ट, जानिए किसने किया टाप
हिमाचल प्रदेश विश्‍वविद्यालय ने बीकाम अंतिम वर्ष का रिजल्‍ट घोषित ि‍कया। जागरण आर्काइव

शिमला, जागरण संवाददाता। हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय ने बीकाम का परीक्षा परिणाम बुधवार शाम को घोषित कर दिया। परिणाम 81 फीसद रहा। राजकीय महाविद्यालय सुन्नी की विभा ने 9.28 सीजीपीए (कमूलेटिव ग्रेड प्‍वाइंट एवरेज) हासिल किए। दूसरे स्थान पर दिग्गल कालेज की अंकिता ठाकुर ने 9.5 सीजीपीए हासिल किए हैं। तीसरा स्थान डीएवी कालेज कांगड़ा के आर्यन हांडा ने हासिल किया है। उन्होंने 9.1 सीजीपीए हासिल किए।

चौथे स्थान पर डीएवी कांगड़ा की ज्योति रहीं, जिन्होंने 8.94 सीजीपीए पाए। पांचवें स्थान पर राजकीय महाविद्यालय रे की जागृति ने 8.89, छठे स्थान पर राजकीय महाविद्यालय ऊना की तमन्ना पुरी रहीं, जिन्होंने 8.80 सीजीपीए पाए। सातवें स्थान पर राजकीय महाविद्यालय ठियोग की शीतल रहीं। उन्होंने 8.79 सीजीपीए प्राप्त किए। आठवें स्थान पर राजकीय महाविद्यालय सीमा की देविका राय ने 8.78 व राजकीय महाविद्यालय अम्ब की आरुषि ने 8.78 सीजीपीए प्राप्त किए। मेरिट में नौवें स्थान पर डीएवी कालेज कांगड़ा की शिवानी ठाकुर रहीं। उन्होंने 8.74 सीजीपीए पाए। दसवें स्थान पर राजकीय महाविद्यालय दौलतपुर चौक के राघव ठाकुर रहे। उन्होंने 8.73 सीजीपीए पाए।

बीकाम अंतिम वर्ष परीक्षा में 4581 विद्यार्थी बैठे थे। इनमें से 3739 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए। 513 विद्यार्थियों को कंपार्टमेंट और 72 अनुत्तीर्ण हुए।

chat bot
आपका साथी