विद्यार्थी पेंटिंग और निबंध से देंगे सड़क सुरक्षा, जीवन रक्षा का संदेश, ऑनलाइन होंगे कार्यक्रम

Road Safety Month कोरोना महामारी के खतरे के बीच 18 जनवरी से प्रदेश में सुरक्ष सुरक्षा सप्ताह शुरू किया गया है। 18 जनवरी से शुरू हुआ यह अभियान 17 फरवरी तक चलेगा। परिवहन विभाग के साथ अब स्कूली बच्चे भी इस अभियान में अहम भूमिका निभाएंगे।

By Rajesh Kumar SharmaEdited By: Publish:Tue, 19 Jan 2021 06:25 AM (IST) Updated:Tue, 19 Jan 2021 07:57 AM (IST)
विद्यार्थी पेंटिंग और निबंध से देंगे सड़क सुरक्षा, जीवन रक्षा का संदेश, ऑनलाइन होंगे कार्यक्रम
कोरोना महामारी के खतरे के बीच 18 जनवरी से प्रदेश में सुरक्ष सुरक्षा सप्ताह शुरू किया गया है।

शिमला, जेएनएन। कोरोना महामारी के खतरे के बीच 18 जनवरी से प्रदेश में सुरक्ष सुरक्षा सप्ताह शुरू किया गया है। 18 जनवरी से शुरू हुआ यह अभियान 17 फरवरी तक चलेगा। परिवहन विभाग के साथ अब स्कूली बच्चे भी इस अभियान में अहम भूमिका निभाएंगे। स्कूलों के बच्चे पेंटिंग और निबंध लेखन के माध्यम से Óसड़क सुरक्षा जीवन रक्षाÓ का संदेश देंगे। कोरोना के खतरे के बीच यह प्रतियोगिताएं ऑनलाइन ही करवाई जाएगी। परिवहन विभाग शिक्षा विभाग के साथ मिलकर सभी सरकारी स्कूलों में इस प्रतियोगिता को आयोजित करेगा। पेंटिंग प्रतियोगिता का थीम Óसड़क सुरक्षा जीवनÓ रखा गया है। निबंध लेखन प्रतियोगिता के लिए Óसड़क सुरक्षा जीवन रक्षाÓ थीम तय किया गया है।

राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में विजेता रहने वाले छात्रों को 5 हजार रुपए का ईनाम दिया जाएगा। इसके अलावा द्वितिय पुरस्कार के तौर पर 4 हजार, तृतीय आने वाले छात्र को 3 हजार नगद पुरस्कार दिया जाएगा। निबंध लेखन प्रतियोगिता में भी विजेता छात्रों के लिए ईनाम की यही राशि तय की गई है। इसके अलावा 1 हजार रुपए सांत्वना पुरस्कार के तौर पर 50 अन्य छात्रों को भी दिया जाएगा।

तीन चरणों में होगी प्रतियोगिताएं

निबंध और पेंटिंग प्रतियोगिता तीन चरणों में आयोजित की जाएगी। पहले स्कूल स्तर पर प्रधानाचार्य इन प्रतियोगिताओं का आयोजन करवाएंगे। स्कूल स्तर पर अव्वल रहने वाले छात्रों के नाम जिला स्तर पर आयोजित होने वाली प्रतियोगिता के लिए भेजे जाएंगे। 5 फरवरी से पहले जिला स्तर पर प्रतियोगिता आयोजित होगी। 17 फरवरी तक जिला से विजेताओं के नाम राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए भेजने होंगे। जिला स्तर पर प्रतियोगिताओं की तिथि तय की जाएगी। जिला स्तर के आयोजन के बाद राज्य स्तरीय प्रतियोगिता की डेट तय की जाएगी। स्कूली बच्चे अपनी पेंटिंग और निबंध के माध्यम से लोगों को सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करने के लिए ऑनलाइन जानकारी देकर प्रेरित करेंगे।  

निदेशक उच्चतर शिक्षा विभाग डॉ. अमरजीत शर्मा का कहना है सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान स्कूलों में ऑनलाइन पेंटिंग और निबंध प्रतियोगिताएं करवाई जाएगी। इस संबंध में सभी उप शिक्षा निदेशकों को निर्देश जारी कर दिए गए हैं। विजेता रहने वाले छात्रों को सम्मानित भी किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी