ऊना, मंडी व कुल्लू ने जीत से किया आगाज

जागरण संवाददाता, कांगड़ा : नगर परिषद मैदान में आयोजित 51वीं वरिष्ठ वर्ग की राज्यस्तरीय फुटबॉ

By JagranEdited By: Publish:Thu, 14 Dec 2017 08:10 PM (IST) Updated:Thu, 14 Dec 2017 08:10 PM (IST)
ऊना, मंडी व कुल्लू ने जीत से किया आगाज
ऊना, मंडी व कुल्लू ने जीत से किया आगाज

जागरण संवाददाता, कांगड़ा : नगर परिषद मैदान कांगड़ा में आयोजित 51वीं वरिष्ठ वर्ग की राज्यस्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता में जिला ऊना, कुल्लू व मंडी की टीमों ने जीत से आगाज किया है। प्रतियोगिता के पहले दिन पहला मुकाबला कुल्लू व सोलन के बीच खेला गया। इसमें कुल्लू ने सोलन को 1-0 से पराजित कर जीत से स्पर्धा की शुरुआत की। कुल्लू के रजत ने 28वें मिनट में टीम के लिए एक गोल किया। दूसरा मैच बिलासपुर व मंडी के बीच हुआ। मंडी ने बिलासपुर को 3-0 से हराया। मंडी के पुनीत सैनी ने 22 मिनट में पहला गोल किया, जबकि मोहित ने 32वें और हितेंद्र ने 68वें मिनट में टीम के लिए गोल किए। प्रतियोगिता का तीसरा मुकाबला ऊना बनाम साई रेड कागड़ा के बीच खेला गया। इसमें पहला हाफ काफी संघर्षपूर्ण रहा। पहले हाफ में दोनों टीमें 1.1 की बराबरी पर खेलीं। मैच का पहला गोल ऊना की ओर से अनिल कुमार ने मैच के पांचवें मिनट में किया। मैच के 32वें मिनट में साई रेड कागड़ा के साहिल ने टीम के लिए गोल करके टीम को बराबरी पर ला दिया। मैच के दूसरे हाफ में ऊना के अनिल कुमार ने टीम के लिए 45वें मिनट में दूसरा और विजयी गोल किया। प्रदेश फुटबॉल एसोसिएशन व साई फुटबॉल अकादमी के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित चार दिवसीय प्रतियोगिता का आरंभ मस्कट ओमान स्थित डालमा एनर्जी कंपनी में बतौर ड्रिलिंग सुपरिंटेंडेंट कार्यरत संजीव कुमार गुप्ता ने किया। स्पर्धा में प्रदेशभर से आई 13 टीमें भाग ले रही हैं। इस मौके पर प्रदेश फुटबॉल एसोसिएशन के महासचिव दीपक शर्मा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष नरेश खन्ना, उपाध्यक्ष सुरेश मान, मीडिया समन्वयक सत्यदेव शर्मा, कोषाध्यक्ष नरेंद्र राणा, राकेश चौहान, ऑल इंडिया मैच कमीशनर तपिश थापा, साई अकादमी के पंजुल विठ्ठल, डीएफए कागड़ा के महासचिव विजय शमशेर, अजय, रणजीत सिंह राणा व अन्य उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी