प्रदेश प्रवक्‍ता संघ ने नाहन में सरकार से उठाई ये तीन मांगें

State Lectrure Union हिमाचल प्रदेश प्रवक्ता संघ ने प्रदेश सरकार ने तीन अहम मांगें उठाते हुए उन्हें जल्द से जल्द पूरा करने की मांग की है। इस संदर्भ में वीरवार को जिला मुख्यालय नाहन में हिमाचल प्रदेश प्रवक्ता संघ जिला सिरमौर के अध्यक्ष सुरेंद्र पुंडीर ने प्रेसवार्ता को संबोधित किया।

By Virender KumarEdited By: Publish:Thu, 13 Jan 2022 07:20 PM (IST) Updated:Thu, 13 Jan 2022 07:20 PM (IST)
प्रदेश प्रवक्‍ता संघ ने नाहन में सरकार से उठाई ये तीन मांगें
जिला मुख्यालय नाहन में पत्रकारों से बातचीत करते प्रदेश प्रवक्ता संघ जिला सिरमौर के अध्यक्ष सुरेंद्र पुंडीर। जागरण

नाहन, जागरण संवाददाता। State Lectrure Union, हिमाचल प्रदेश प्रवक्ता संघ ने प्रदेश सरकार ने तीन अहम मांगें उठाते हुए उन्हें जल्द से जल्द पूरा करने की मांग की है। इस संदर्भ में वीरवार को जिला मुख्यालय नाहन में हिमाचल प्रदेश प्रवक्ता संघ जिला सिरमौर के अध्यक्ष सुरेंद्र पुंडीर ने प्रेसवार्ता को संबोधित किया।

इस दौरान संघ ने प्रवक्ताओं को पंजाब की तर्ज पर नए वेतनमान देने सहित अन्य मांगों को जल्द से जल्द सरकार से पूरा करने की मांग की। मीडिया से बात करते हुए हिमाचल प्रदेश प्रवक्ता संघ जिलाध्यक्ष सुरेंद्र पुंडीर ने प्रदेश के अन्य राज्यों को प्रवक्ताओं को मिल रहे वेतन के आंकड़े रखते हुए प्रदेश की जयराम सरकार से पंजाब की तर्ज पर हिमाचल प्रदेश के प्रवक्ताओं को भी वेतन जारी करने की मांग की है। उन्होंने यहां के प्रवक्ताओं को भी पंजाब की तरह न्यूनतम 47 हजार रुपये वेतन देने की गुहार लगाई है क्योंकि प्रदेश में भी पंजाब के पैटर्न को ही लागू किया जाता रहा है।

दूसरी, जिलाध्यक्ष ने पुरानी पेंशन को बहाल करने की भी मांग रखी। उन्होंने बताया कि यदि सरकार पुरानी पेंशन को बहाल करती है तो इससे सरकार में बोझ नहीं पड़ेगा। ऐसे में पुरानी पेंशन को भी बहाल किया जाए। उन्होंने प्रदेश सरकार से एसएमसी अध्यापकों के लिए भी स्थायी नीति बनाने की मांग की है, क्योंकि यदि जिला सिरमौर की ही बात करें तो पिछले 15-15 सालों से यह अध्यापक सेवाएं दे रहे हैं। ऐसे में उम्मीद है कि सरकार इनके लिए भी ठोस नीति बनाए।

सुरेंद्र पुंडीर ने कहा कि उम्मीद है कि सरकार प्रवक्ता संघ की इन तीनों मांगों पर जल्द को गौर करेगी। कुल मिलाकर चुनावी साल में कर्मचारी अपनी मांगों को लगातार उठाते हुए सरकार से जल्द से जल्द उन्हें पूरा करने की मांग कर रहे हैं।

chat bot
आपका साथी