खेलकूद प्रतियोगिता में गार्नेट सदन बना विजेता

रेनबो व‌र्ल्ड स्कूल भवारना में दो दिवसीय वार्षिक स्पो‌र्ट्स-डे में गार्नेट सदन अव्वल रहा। स्कूल परिसर में यह दो दिवसीय आयोजन बड़े ही हर्षोल्लास से मनाया गया। मंगलवार को वार्षिक स्पो‌र्ट्स -डे के पहले दिन कक्षा पहली से पांचवी कक्षा तक के बच्चों ने भाग लिया। इस दौरान सभी बच्चों ने बड़ी उत्सुकता से आधुनिक खेलों में भाग लेते हुए अपनी प्रतिभा को प्रस्तुत किया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 11 Dec 2019 07:48 PM (IST) Updated:Thu, 12 Dec 2019 06:14 AM (IST)
खेलकूद प्रतियोगिता में गार्नेट सदन बना विजेता
खेलकूद प्रतियोगिता में गार्नेट सदन बना विजेता

संवाद सहयोगी, भवारना : रेनबो व‌र्ल्ड स्कूल भवारना में दो दिवसीय वार्षिक स्पो‌र्ट्स डे में गार्नेट सदन अव्वल रहा। वार्षिक स्पो‌र्ट्स डे के पहले दिन पहली  से पांचवीं कक्षा तक के बच्चों ने भाग लिया। इन बच्चों ने हॉप  रेस, हर्डल  रेस, जिगजैग, रेस विद मार्किंग कोण एंड बॉल, फिल दा बकेट विद बॉल, रेडी टू स्कूल और फ्लैट रेस विद बॉल में भाग लिया।

छठी से आठवीं कक्षा तक के बच्चों ने नीडल रेस, स्पून रेस, स्किपिग रेस, बास्केटबॉल इन रिग, बैलेंसिग रेस विद कोण में भाग लिया।

बुधवार को दूसरे दिन छठी से आठवीं कक्षा के करीब 200 वच्चों ने भाग लिया। इन्होंने नीडल रेस, टू लैग जंप विद हुला हुक, थ्रो दा बॉल, रिले रेस में भाग लिया।

प्रतियोगिता में प्रथम गार्नेट सदन, द्वितीय मार्गेनाइट सदन और तृतीय एमरॉल्ड सदन रहा। गार्नेट सदन 65 अंक लेकर प्रथम रहा। गार्नेट सदन ने 11 स्वर्ण, 12 रजत और आठ कांस्य पदक हासिल किए। मार्गेनाइट सदन ने सात स्वर्ण, 11 रजत और 11 कांस्य पदक हासिल कर दूसरे स्थान प्राप्त किया। मॉर्गेनाइट सदन ने 54 अंक लिए। एमरॉल्ड सदन ने 10 स्वर्ण, पांच रजत और आठ कांस्य पदक हासिल कर दूसरे स्थान पर रहा। एमरॉल्ड सदन ने 48 अंक लिए।

समापन समारोह में स्कूल प्रबंधक रवि जम्बाल व शशि ठाकुर ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत कर विजेताओं को सम्मानित किया। उन्होंने सभी बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए उन्होंने कहा कि हमें खेल खेल-भावना से खेलने चाहिए। शिक्षा के साथ खेलकूद का होना भी जरूरी है  इससे बच्चों का विकास होता है।

स्कूल अध्यक्ष डॉ. छवि कश्यप व मीनाक्षी कश्यप ने विजेता प्रतिभागियों, पीटीआइ प्रकाश पटियाल, ताइक्वांडो कोच स्मृति ठाकुर, एथलेटिक्स कोच शिवा व अध्यापकों को बधाई दी।

chat bot
आपका साथी