Snowfall in Himani Chamunda: अादि हिमानी चामुंडा मंदिर में बिछी बर्फ की एक फीट मोटी परत

Snowfall in Himani Chamunda रविवार को हुई बारिश ओर भारी बर्फबारी के चलते दस हजार फीट की ऊंचाई पर स्थित आदि हिमानी चामुंडा मंदिर ने भी सफेद चादर ओढ़ ली। हालांकि मंदिर के कपाट मार्च तक चार माह के लिए बंद हैं।

By Rajesh Kumar SharmaEdited By: Publish:Mon, 28 Dec 2020 12:36 PM (IST) Updated:Mon, 28 Dec 2020 12:36 PM (IST)
Snowfall in Himani Chamunda: अादि हिमानी चामुंडा मंदिर में बिछी बर्फ की एक फीट मोटी परत
आदि हिमानी चामुंडा मंदिर ने भी सफेद चादर ओढ़ ली।

योल, जेएनएन। रविवार को हुई बारिश ओर भारी बर्फबारी के चलते दस हजार फीट की ऊंचाई पर स्थित आदि हिमानी चामुंडा मंदिर ने भी सफेद चादर ओढ़ ली। हालांकि मंदिर के कपाट मार्च तक चार माह के लिए बंद हैं। लेकिन इसके बावजूद कुछ लोग पहले जान जोखिम में डालकर मंदिर का रुख कर रहे थे। अब पूरी चंद्रधार बर्फ से ढक गई है, एक फीट से ऊपर बर्फ की परत चढ़ी हुई है। एेसे में इन दिनों हिमानी चामुंडा की यात्रा नहीं करनी चाहिए। यह यात्रा जीवन को जोखिम में डालल सकती है। इस लिए इस तरफ बढ़ने वाले सैलानियों को अपने कदम रोकने चाहिए। अप्रैल माह में बर्फ पिघलने पर अादि हिमानी चामुंडा के दर्शनों के लिए मंदिर के किवाड़ खोले जाते हैं।

वहीं मंदिर अधिकारी अपूर्व शर्मा ने बताया इन दिनों यहां भीषण ठंड और बर्फानी हवाओं चलती है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि इन दिनों मंदिर का रुख न करें। वहीं चामुंडा पुलिस चौकी प्रभारी प्रमोद सिंह ने बताया पुलिस भी मंदिर जाने वाले रास्ते में गश्त करती है ताकि कोई मंदिर की ओर न जाएं।

chat bot
आपका साथी