सिद्धार्थ मिस्टर व सिमरन बनी मिस नवरंग

द्रोणाचार्य कॉलेज रैत में चल रहा नवरंग कार्यक्रम संपन्न हो गया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 29 Mar 2019 09:12 PM (IST) Updated:Sat, 30 Mar 2019 06:49 AM (IST)
सिद्धार्थ मिस्टर व सिमरन बनी मिस नवरंग
सिद्धार्थ मिस्टर व सिमरन बनी मिस नवरंग

संवाद सहयोगी, धर्मशाला : द्रोणाचार्य कॉलेज रैत में चल रहा नवरंग कार्यक्रम शुक्रवार को संपन्न हो गया। समारोह में हिमाचल विश्वविद्यालय के उपकुलपति प्रो. सिकंदर कुमार ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की, जबकि अरूण मेहता ने विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित हुए। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार देश की जड़ों को खोखला कर रहा है। वहीं नशा हमारे देश के युवाओं को कमजोर कर रहा है। उन्होंने कहा कि आज 80 फीसद लड़कियां विश्वविद्यालय में स्थान ग्रहण कर रही है। वहीं विशिष्ट अतिथि ने अपने संभाषण में समय के सदुपयोग पर बल दिया। इस दौरान रंगारंग कार्यक्रम भी हुए। जिसके बाद समारोह के दौरान सिद्धार्थ मिस्टर व सिमरन मिस नवरंग चुनी गई। ऐड मेड शो में द्रोणाचार्य पहले और पालमपुर दूसरे स्थान पर रहा। बास्केटबॉल में धर्मशाला कॉलेज विजेता, जबकि द्रोणाचार्य उप विजेता बना। वेबसाइट डिजाइनिग के पहले, दूसरे व तीसरे स्थान पर द्रोणाचार्य का कब्जा रहा। स्किल ऑफ टीचिग में विशाल अवस्थी प्रथम, प्रेरणा द्रोणाचार्य कॉलेज द्वितीय जबकि पलक शरण कॉलेज तृतीय स्थान पर रहे। चैस प्रतियोगिता में नवीन हाईट कॉलेज, श्रुत धर्मशाला कॉलेज व अविनाश द्रोणाचार्य क्रमश पहले, दूसरे व तीसरे स्थान पर रहे। अंतर महाविद्यालय माईम प्रतियोगिता में केएलबी पालमपुर, शरण कॉलेज व अवस्थी कॉलेज पहले, दूसरे व तीसरे जबकि भाषण प्रतियोगिता में द्रोणाचार्य की नविता, केएलवी की शालिनी तथा सत्यम कॉलेज की मीनाक्षी क्रमश प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे। इस मौके पर कॉलेज के प्रबंध निदेशक जीएस पठानिया, कार्यकारी निदेशक बीएस पठानिया, प्रचार्य बीएस बाग समेत अन्य स्टाफ मौजूद रहा।

chat bot
आपका साथी