खेलनगरी धर्मशाला में पदकों की बारिश, गोल्ड समेत जीते सात मेडल

राष्ट्रस्तरीय एथलेक्टिस प्रतियोगिता में 400 मीटर दौड़ में धावकों ने सात पदक जीते।

By BabitaEdited By: Publish:Mon, 10 Sep 2018 08:38 AM (IST) Updated:Mon, 10 Sep 2018 08:38 AM (IST)
खेलनगरी धर्मशाला में पदकों की बारिश, गोल्ड समेत जीते सात मेडल
खेलनगरी धर्मशाला में पदकों की बारिश, गोल्ड समेत जीते सात मेडल

धर्मशाला, जेएनएन। खेल नगरी के नाम से विख्यात धर्मशाला में रविवार को पदकों की बारिश हुई। सिंथेटिक ट्रैक में आयोजित राष्ट्रस्तरीय एथलेक्टिस प्रतियोगिता के दौरान 400 मीटर दौड़ में हिमाचल के धावकों ने सात पदक अपने नाम किए। इनमें एक स्वर्ण, तीन रजत व तीन कांस्य पदक शामिल हैं। 

इसके अलावा पुरुष वर्ग में महाराष्ट्र के दीपक ने स्वर्ण पदक जीता तो उत्तरप्रदेश के श्रीकांत मलिक ने रजत व रवि कुमार सिंह ने कांस्य पदक झटका। महिला वर्ग में दिल्ली की नीशु कुमारी ने स्वर्ण, हिमाचल की कृतिका शर्मा ने रजत और दिल्ली की अनुराधा ने कांस्य पदक जीता। अंडर-20 गल्र्स में हिमाचल की अंजना ने स्वर्ण, पूजा ने रजत व अनीता ठाकुर ने कांस्य पदक जीते। अंडर-20 ब्वायज में हरियाणा के विक्रांत पंचाल ने स्वर्ण, महाराष्ट्र के राहुल कदम ने रजत, अंडेमान निकोबार के मुफिद खान ने कांस्य जीता। अंडर-18 ब्वायज में राजस्थान के आदेश ने स्वर्ण, तमिलनाडु के अविनाश ने रजत व राजस्थान के शरूप खान कांस्य पदक हासिल करने में कामयाब रहे।

इसी आयु वर्ग के गल्र्स मुकाबलों में तमिलनाडु की कैरलिन रोहेता ने स्वर्ण, हिमाचल की तमन्ना ने रजत व हिमाचल की गंगा ने कांस्य पदक जीता। अंडर-16 गल्र्स में झारखंड की फ्लोरेंस बेरला ने स्वर्ण, दिल्ली की

पायल वोहरा ने रजत और हिमाचल की ज्योति ने कांस्य, ब्वायज में झारखंड के रामचंद्र सांगा ने स्वर्ण, तमिलनाडु के आकाश ने रजत व पंजाब के अर्जुन ने कांस्य पदक हासिल किया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि खाद्य आपूर्ति मंत्री किशन कपूर ने विजेता धावकों को सम्मानित किया। इससे पूर्व जिला कांगड़ा एथलेटिक्स संघ के अध्यक्ष विक्रम चौधरी ने मुख्यातिथि का स्वागत किया व एसोसिएशन की गतिविधियों की जानकारी दी। आयोजन में अंडर 14, 16, 18 व अंडर-20 आयु वर्ग के खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। इस अवसर पर खेल विभाग के संयुक्त निदेशक अर्जुन अवार्ड विजेता सुमन रावत मेहता, जिला खेल अधिकारी संजय शर्मा, एसोसिएशन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष पीएस गुलेरिया, महासचिव सीपी मेहता,

कोषाध्यक्ष सुरेश कंवर व भूपेंद्र ठाकुर समेत अन्य मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी