शाहपुर में जल्द बनेगा बस अड्डा, सरवीण ने किया साइट का निरीक्षण

सरवीण चौधरी ने शाहपुर में बनने वाले बस अड्डे को लेकर पुलिस राजस्व व एचआरटीसी के अधिकारियों के साथ बैठक की।

By Edited By: Publish:Fri, 02 Aug 2019 06:22 PM (IST) Updated:Sat, 03 Aug 2019 09:41 AM (IST)
शाहपुर में जल्द बनेगा बस अड्डा, सरवीण ने किया साइट का निरीक्षण
शाहपुर में जल्द बनेगा बस अड्डा, सरवीण ने किया साइट का निरीक्षण
शाहपुर, जेएनएन। शाहपुर के लोगों को जल्द ही बस अड्डे की सुविधा प्राप्त होगी। शहरी विकास, आवास एवं नगर नियोजन मंत्री सरवीण चौधरी ने शाहपुर में बनने वाले बस अड्डे को लेकर पुलिस, राजस्व व एचआरटीसी के अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में बस अड्डे के निर्माण को लेकर विचार विमर्श किया गया। इस अवसर पर शहरी विकास मंत्री ने बस अड्डे के निर्माण स्थल का भी निरीक्षण किया। बैठक में पुलिस अधीक्षक कांगड़ा विमुक्त रंजन विशेष रूप से उपस्थित रहे।

इसके उपरांत शहरी विकास मंत्री ने लोगों की समस्याओं को सुना। शहरी विकास मंत्री ने करेरी पंचायत के रावा में विधायक निधि से स्वीकृत राशि खर्च न होने पर संबंधित अधिकारियों व कर्मचारियों के खिलाफ विकास खंड अधिकारी रैत को आवश्यक करवाई के निर्देश दिए। इस अवसर पर एसडीएम शाहपुर जगन ठाकुर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश, आरएम पंकज चड्डा, एडवोकेट दीपक अवस्थी, सहायक अभियंता अनीश ठाकुर, सुशील धीमान, थाना प्रभारी हेमराज शर्मा, तिलक शर्मा, राकेश मनु आदि मौजूद रहे।

अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी