सचिन जसवाल दूसरी बार फतेहपुर अध्यापक संघ के प्रधान

इस चुनाव में हिमाचल राजकीय अध्यापक संघ के जिला प्रधान नरेश धीमान प्रधानाचार्य इंद्र ¨सह नरेंद्र धीमान मुख्याध्यापक सुरेश शर्मा व अशवनी शर्मा भी मौजूद थे।

By Edited By: Publish:Sun, 25 Aug 2019 08:16 PM (IST) Updated:Mon, 26 Aug 2019 09:59 AM (IST)
सचिन जसवाल दूसरी बार फतेहपुर अध्यापक संघ के प्रधान
सचिन जसवाल दूसरी बार फतेहपुर अध्यापक संघ के प्रधान

नूरपुर, जेएनएन। हिमाचल राजकीय अध्यापक संघ के खंड फतेहपुर का चुनाव रविवार को कामरेड रामचंद्र राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला रैहन में हुआ। त्रिवार्षिक चुनाव मुख्य चुनाव अधिकारी सुदर्शन शर्मा, उप-चुनाव अधिकारी कमल धीमान व चुनाव पर्यवेक्षक सचिव देव की अध्यक्षता में हुआ। चुनाव में सर्वसम्मति से सचिन कुमार जसवाल को प्रधान व प्रदीप शर्मा में सचिव चुना गया व कार्यकारिणी का गठन करने के लिए प्रधान व सचिन को अधिकृत किया गया। सचिव कुमार जसवाल दूसरी बार खंड फतेहपुर के प्रधान चुने गए है। इस अवसर पर हिमाचल राजकीय अध्यापक संघ के जिला प्रधान नरेश कुमार धीमान ने कहा कि यह चुनाव खंड से होते हुए जिला व राज्य तक जाएंगे व अक्टूबर माह के अंत संघ के चुनाव संपन्न हो जाएंगे।

उन्होंने कहा कि संघ अध्यापक वर्ग हित की समस्याओं को बखूबी उठता रहा है और आगे भी जो कार्यकारिणी बनेगी वह अध्यापक वर्ग की समस्याएं उठाएगा। उन्होंने कहाकि पुरानी पेंशन, कर्मचारी वरिष्ठता, 4-9-14 जैसी ज्वलन्त समस्याओं को आगे भी उठाते रहेंगे। इस अवसर नवनिर्वाचित खंड प्रधान सचिन कुमार जसवाल ने उन्हें दूसरी बार प्रधान चुने जाने पर सभी का आभार व्यक्त किया और कहाकि वह अध्यापक वर्ग की समस्याओं को उठाते रहेंगे व उन्हें हल करवाने का भरसक प्रयास करेंगे। इस अवसर पर हिमाचल राजकीय अध्यापक संघ के जिला प्रधान नरेश धीमान, प्रधानाचार्य इंद्र ¨सह, नरेंद्र धीमान मुख्याध्यापक सुरेश शर्मा व अश्वनी शर्मा, राजीव चंबियाल, सु¨रद्र कुमार, रमन भारती, कुलबीर पठानिया, राम धारीवाल सहित कई अध्यापक मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी