चार दिन बाद खुला रोहतांग दर्रा, मनाली में फंसे लोगों ने ली राहत की सांस; कोठी व कोकसर में स्वास्थ्य जांच

बीआरओ ने चार दिन बाद रोहतांग दर्रे को बहाल कर दिया है। दर्रा बहाल होने से कुल्लू मनाली में फंसे लाहुल घाटी के किसानों बागवानों ने राहत की सांस ली है।

By Rajesh SharmaEdited By: Publish:Wed, 06 May 2020 12:52 PM (IST) Updated:Wed, 06 May 2020 12:52 PM (IST)
चार दिन बाद खुला रोहतांग दर्रा, मनाली में फंसे लोगों ने ली राहत की सांस; कोठी व कोकसर में स्वास्थ्य जांच
चार दिन बाद खुला रोहतांग दर्रा, मनाली में फंसे लोगों ने ली राहत की सांस; कोठी व कोकसर में स्वास्थ्य जांच

मनाली, जेएनएन। बीआरओ ने चार दिन बाद रोहतांग दर्रे को बहाल कर दिया है। दर्रा बहाल होने से कुल्लू मनाली में फंसे किलाड़ पांगी के विद्यार्थियों सहित लाहुल घाटी के किसानों बागवानों ने राहत की सांस ली है। ताजा बर्फ़बारी के बाद हिमखंड गिरने व भूस्खलन होने से रोहतांग मार्ग चार दिन से बंद था। आज रोहतांग दर्रा बहाल होने से पांगी किलाड़ व लाहुल घाटी के 150 वाहन दर्रा पार कर कोकसर पहुंचे।

रोहतांग से राक्षी ढांक तक भारी हिमखंड गिरा था, जिसे हटाने में बीआरओ को तीन दिन का समय लग गया। आज टैक्सियों को नही भेजा गया। मनाली की ओर से प्राइवेट वाहन ही दर्रा पार कर लाहुल पहुंचे। कल वीरवार को टैक्सियां लोगों को लेकर लाहुल जाएंगी।

लाहुल जाने वाले लोगों की पहले कोठी में स्वास्थ्य जांच की गई तथा कोकसर पहुंचने पर भी उनका स्वास्थ्य जांचा गया। बीआरओ कमांडर कर्नल उमा शंकर ने बताया मनाली केलंग मार्ग को बहाल कर लिया है।एसडीएम मनाली रमन घरसंगी ने बताया रोहतांग दर्रा बहाल होते ही वाहनों की आवाजाही शुरू हो गई है। उन्होंने बताया दर्रे में वाहनों की आवाजाही मौसम पर निर्भर रहेगी।

chat bot
आपका साथी