HPBOSE 10th Exam Result 2019 : डॉक्टर बनकर लोगों की सेवा करना चाहता है रोहित

HPBOSE 10th Result हिमालयन मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल आनी के छात्र रोहित ठाकुर ने 10वीं कक्षा में 682 अंक लेकर मेरिट लिस्ट में 10वें स्थान पाया है।

By Rajesh SharmaEdited By: Publish:Mon, 29 Apr 2019 03:03 PM (IST) Updated:Mon, 29 Apr 2019 03:03 PM (IST)
HPBOSE 10th Exam Result 2019 : डॉक्टर बनकर लोगों की सेवा करना चाहता है रोहित
HPBOSE 10th Exam Result 2019 : डॉक्टर बनकर लोगों की सेवा करना चाहता है रोहित

आनी/कुल्‍लू, जेएनएन। हिमालयन मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल आनी के छात्र रोहित ठाकुर ने 10वीं कक्षा में 682 अंक लेकर मेरिट लिस्ट में 10वें स्थान पाया है। आनी की कुंगश पंचायत के डगान निवासी रोहित ठाकुर के पिता चमन लाल ठाकुर पेशे से शारीरिक शिक्षक हैं और राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कुंगश में सेवाएं दे रहे हैं, जबकि माता सुषमा ठाकुर गृहणी हैं। रोहित के अध्यापक और स्कूल के प्रिंसिपल महेंद्र ठाकुर ने बताया रोहित पढ़ाई में बहुत ही गंभीर है। पढ़ाई कर अपने लक्ष्य को पाना उसका एकमात्र मकसद है और इसके लिए वह जी तोड़ मेहनत करता है।

अध्यापक टीकम शास्त्री का कहना है रोहित जो एक बार सुन लेता है, पढ़ लेता है और समझ लेता है वह मानों उसके दिमाग में लॉक हो जाता है। रोहित के पिता चमन लाल ठाकुर ने बताया बच्चे को यह माहौल घर से ही मिला है। रोहित की बड़ी बहन शालिनी ठाकुर भी 2010-11 में प्रदेश भर में 10वीं में 14वें स्थान पर रह चुकी है और डॉक्टर बनकर लोगों की सेवा कर रही है। उन्होंने बताया रोहित कुशाग्र बुद्धि का बच्चा है और वह पढ़ाई में आम बच्चों के बराबर ही समय देता है।

स्कूल में ध्यान लगाकर समझना और घर आकर होमवर्क करना और खेलना उसकी दिनचर्या है। वह कम बात करता है, गंभीर रहता है लेकिन अपनी पढ़ाई लगन से करता है। पांचवीं से नौवीं तक इसने शिमला के हिम रश्मि स्कूल से प्राप्त की है। जबकि 10वीं में रोहित हिमालयन मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल का छात्र था। रोहित की इस कामयाबी पर उसके अध्यापकों, परिजनों व सचेत संस्था सहित क्षेत्रवासियों ने हार्दिक बधाई दी है।

chat bot
आपका साथी