आर्थिक रूप से कमजोर व्यक्तियों को दिया जाए आरक्षण

राजपूत कल्याण सभा का वार्षिक समारोह रविवार को महाराणा प्रताप अंतरराष्ट्रीय स्कूल धर्म गिरी मठ पठियार परिसर में आयोजित किया गया। हिमाचल प्रदेश राजपूत कल्याण ट्रस्ट के अध्यक्ष कुलदीप ठाकुर ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की । समारोह में आर्थिक रूप से कमजोर व्यक्तियों को आरक्षण देने का प्रस्ताव पारित किया गया। कुलदीप ठाकुर ने कहा कि जातिगत आधार पर दिए जाने वाला आरक्षण बंद किया जाना चाहिए।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 13 Oct 2019 08:08 PM (IST) Updated:Sun, 13 Oct 2019 08:08 PM (IST)
आर्थिक रूप से कमजोर व्यक्तियों को दिया जाए आरक्षण
आर्थिक रूप से कमजोर व्यक्तियों को दिया जाए आरक्षण

जागरण संवाददाता, नगरोटा बगवां : राजपूत कल्याण सभा का वार्षिक समारोह रविवार को महाराणा प्रताप अंतरराष्ट्रीय स्कूल धर्मगिरी मठ पठियार में हुआ। सभा के अध्यक्ष कुलदीप ठाकुर ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। समारोह में आर्थिक रूप से कमजोर व्यक्तियों को आरक्षण देने का प्रस्ताव पारित किया गया। कुलदीप ठाकुर ने कहा कि जातिगत आधार पर दिए जाने वाला आरक्षण बंद किया जाना चाहिए। आर्थिक रूप से कमजोर व्यक्ति समाज के प्रत्येक वर्ग में है। समारोह के दौरान शहीद लेफ्टिनेंट कर्नल रजनीश परमार को श्रद्धांजलि दी गई एवं दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति की प्रार्थना की गई। निरंजन मन्हास की अध्यक्षता में नगरोटा बगवा उपमंडल इकाई का चुनाव भी संपन्न करवाया गया जिसमें लगातार दूसरी बार एससी पठानिया को प्रधान पद की कमान सौंपी गई। कुलवंत सिंह सिपहिया महासचिव, कुलदीप डढवाल वरिष्ठ उपाध्यक्ष नियुक्त किए गए। महाराणा प्रताप अंतरराष्ट्रीय स्कूल के निर्माण कार्य की समीक्षा की गई एवं बिरादरी को पेश आ रही समस्याओं पर विस्तृत रूप से विचार विमर्श किया गया।

chat bot
आपका साथी