रमजान खान भारत सरकार के अधिवक्ता नियुक्त

वालामुखी के रमजान खान हिमाचल प्रदेश सरकार के साथ-साथ भारत सरकार के अधिवक्ता भी नियुक्त हुए हैं। ज्वालामुखी पंचायत के निवासी रमजान खान पुत्र रुकुम को भारत सरकार द्वारा केंद्रीय प्रशासनिक प्राधिकरण प्रधान न्याय पीठ में एडिशनल स्टैं¨डग काउंसिल के रूप में नियुक्त किया है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 20 Dec 2018 07:49 PM (IST) Updated:Thu, 20 Dec 2018 07:49 PM (IST)
रमजान खान भारत सरकार के अधिवक्ता नियुक्त
रमजान खान भारत सरकार के अधिवक्ता नियुक्त

जागरण संवाददाता, धर्मशाला : ज्वालामुखी के रमजान खान प्रदेश सरकार के साथ भारत सरकार के अधिवक्ता भी नियुक्त हुए हैं। ज्वालामुखी पंचायत निवासी रमजान खान पुत्र रुकुम को भारत सरकार द्वारा केंद्रीय प्रशासनिक प्राधिकरण प्रधान न्यायपीठ में एडिशनल स्टैंडिंग काउंसिल के रूप में नियुक्त किया है। रमजान खान पहले सात मार्च, 2018 को प्रदेश सरकार द्वारा सुप्रीम कोर्ट में अधिवक्ता नियुक्त हुए थे। उनकी इस नियुक्ति से क्षेत्र का नाम राष्ट्रीय स्तर पर रोशन हुआ है। रमजान खान ने प्राथमिक शिक्षा र¨वद्र नाथ टैगोर सीनियर सेकेंडरी स्कूल ज्वालामुखी से की। उसके पश्चात वह राजकीय महाविद्यालय ज्वालामुखी में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के साथ जुड़े। 2010 में छात्र संघ के अध्यक्ष चुने गए। क्षेत्रीय अध्ययन केंद्र धर्मशाला में वकालत की पढ़ाई करने के बाद वकालत करने के लिए दिल्ली गए। अब उन्हें भारत सरकार द्वारा विभिन्न मंत्रालयों की पैरवी के लिए नियुक्त किया है। ज्वालामुखी क्षेत्र के अल्पसंख्यक समुदाय में भी खुशी की लहर है।

chat bot
आपका साथी