Weather Forecast: रक्षाबंधन पर कुछ स्‍थानों में बारिश की संभावना, कल से तेवर दिखाएगा मौसम

Raksha Bandhan Weather Forecast मौसम विभाग ने सोमवार को रक्षाबंधन के दिन कुछ स्थानों पर बारिश की संभावना जताई है।

By Rajesh SharmaEdited By: Publish:Mon, 03 Aug 2020 09:01 AM (IST) Updated:Mon, 03 Aug 2020 09:01 AM (IST)
Weather Forecast: रक्षाबंधन पर कुछ स्‍थानों में बारिश की संभावना, कल से तेवर दिखाएगा मौसम
Weather Forecast: रक्षाबंधन पर कुछ स्‍थानों में बारिश की संभावना, कल से तेवर दिखाएगा मौसम

धर्मशाला/शिमला, जेएनएन। मौसम विभाग ने सोमवार को रक्षाबंधन के दिन कुछ स्थानों पर बारिश की संभावना जताई है। इससे अधिकतम तापमान में कुछ गिरावट की उम्मीद है। मौसम विभाग के अनुसार चार अगस्त से प्रदेश में अधिकतर स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है। आठ अगस्त तक मौसम ऐसा ही रहेगा। प्रदेश के ऊंचे क्षेत्रों में बर्फबारी की भी संभावना जताई है। पहले चार अगस्त के लिए यलो अलर्ट जारी किया था, जिसे मौसम विभाग ने वापस ले लिया है।

प्रदेश में अभी भी 10 सड़कें बंद हैं। एनएच 707 के अलावा चंबा में छह, कुल्लू में तीन और सिरमौर जिला के संगड़ाह में एक सड़क यातायात के लिए बंद है। बारिश व भूस्खलन के कारण हमीरपुर में तीन मकानों को नुकसान पहुंचा है। वहीं, मनाली-चंडीगढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग मलबा गिरने के कारण 24 घंटे तक बंद रहा। शनिवार शाम सात बजे झिरड़ी के जोगणी माता मंदिर के पास मलबा गिरा था। पूरी रात वाहन वहां फंसे रहे। रविवार सुबह मार्ग खोला गया, लेकिन फिर पत्थर गिरने से बंद हो गया। इसके बाद शाम छह बजे इसे पूरी तरह से बहाल कर दिया। 24 घंटों के दौरान प्रदेश में सबसे अधिक बारिश मंडी में 32.1 मिलीमीटर दर्ज की गई है।

कहां कितना रहा तापमान (डिग्री सेल्सियस) स्थान, न्यूनतम, अधिकतम शिमला, 16.5, 25.4 सुंदरनगर, 21.6, 32.6 भुंतर, 21.4, 34.5 कल्पा, 13.5, 25.3 धर्मशाला, 18.0, 27.8 ऊना, 24.4, 34.0 नाहन, 14.5, 30.4 केलंग, 12.1, 24.7 सोलन, 17.8, 30.5

chat bot
आपका साथी