बराबरी पर छूटी राजा का तालाब की बड़ी माली

जय बाबा राजा राम मंदिर राजा का तालाब के वार्षिक दंगल की माली बराबरी पर छूटी। बड़ी माली के लिए अमृतसर के प्रभ व पठानकोट के प्रवीण के बीच कुश्ती हुई जिसका निर्णय एक घंटे बाद भी नहीं हो पाया और दोनों को संयुक्त

By JagranEdited By: Publish:Sun, 07 Apr 2019 08:18 PM (IST) Updated:Sun, 07 Apr 2019 08:18 PM (IST)
बराबरी पर छूटी राजा का तालाब की बड़ी माली
बराबरी पर छूटी राजा का तालाब की बड़ी माली

संवाद सूत्र, राजा का तालाब : जय बाबा राजा राम मंदिर राजा का तालाब के वार्षिक दंगल की माली बराबरी पर छूटी। बड़ी माली के लिए अमृतसर के प्रभ व पठानकोट के प्रवीण के बीच कुश्ती हुई, जिसका निर्णय एक घंटे बाद भी नहीं हो पाया। दोनों को संयुक्त रूप से विजेता घोषित किया गया। वहीं छोटी माली के लिए पंजाब के पट्टी के शेरा व नंगल के जोनी के बीच हुआ, जिसमें शेरा ने जोनी को पटकनी दी और माली अपने नाम की। विजेता व उपविजेता पहलवानों को आयोजन कमेटी की ओर से पुरस्कृत किया गया। इससे पूर्व दंगल की शुरुआत विशाल भंडारे के साथ हुई। दंगल में हिमाचल के अलावा पंजाब, हरियाणा व जम्मू-कश्मीर के पहलवानों ने दांवपेंच दिखाएं। इस मौके पर छिज मेला कमेटी के वरिष्ठ सदस्य बाबू राम तलेरिया, मान सिंह, ठाकुर शेर सिंह, हरफूल सिंह, नेरना पंचायत प्रधान राज कुमार राजू, विक्रम सिंह, राय सिंह, रणजीत सिंह व राजेश बिटू सहित अन्य मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी