वरोह में बारिश से मकान गिरा

लाड़थ पंचायत के वरोह में बारिश से मकान गिर गया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 12 Sep 2018 10:01 PM (IST) Updated:Wed, 12 Sep 2018 10:01 PM (IST)
वरोह में बारिश से मकान गिरा
वरोह में बारिश से मकान गिरा

संवाद सूत्र, राजा का तालाब : लाड़थ पंचायत के वरोह निवासी बालकृष्ण पुत्र लबू राम का मकान बारिश के कारण गिरकर क्षतिग्रस्त हो गया। बुधवार सुबह करीब छह बजे जब मकान गिरा तो परिवार के सदस्य बरामदे में बैठकर चाय पी रहे थे। मकान के क्षतिग्रस्त होने से पीड़ित परिवार को हजारों रुपये का नुकसान हुआ है। बालकृष्ण गरीब परिवार से संबंध रखता है। पीड़ित ने प्रशासन से आर्थिक मदद की गुहार लगाई है। लाड़थ पंचायत प्रधान सुरेंद्र सिंह ने भी प्रशासन से सहायता करने की मांग की है।

-------------------

कस्बा नरवाणा व रसां में गोशालाएं गिरी

संवाद सहयोगी, योल : कस्बा नरवाणा व बाघानी पंचायत में मंगलवार रात दो गोशालाएं गिर गई। इसमें दो गाय घायल हुई हैं। नरवाणा पंचायत प्रधान बहादुर सिंह कपूर ने बताया कि वार्ड पांच के प्रताप चंद की स्लेटपोश दोमंजिला गोशाला बारिश के कारण गिर गई। पीड़ित परिवार बीपीएल से संबंध रखता है। वहीं बाघनी पंचायत के राज कुमार की गोशाला गिरने से दो गाय घायल हो गई हैं। पंचायत प्रधान ममता धीमान व कस्बा नरवाणा के प्रधान बहादुर सिंह कपूर ने प्रशासन से पीड़ित परिवारों को राहत महैया कराने की गुहार लगाई है।

chat bot
आपका साथी