डॉक्‍टर के लिखने के बावजूद रेड‍ियोलॉजिस्‍ट ने नहीं किया महिला का अल्‍ट्रासाउंड, सीएम हेल्‍पलाइन पर शिकायत

Doctor Misbehave खुंडियां से सिविल अस्पताल ज्वालामुखी पहुंची गर्भवती महिला का अल्ट्रासाउंड करने को डॉक्टर ने मना कर दिया।

By Rajesh SharmaEdited By: Publish:Thu, 23 Jul 2020 05:18 PM (IST) Updated:Thu, 23 Jul 2020 05:18 PM (IST)
डॉक्‍टर के लिखने के बावजूद रेड‍ियोलॉजिस्‍ट ने नहीं किया महिला का अल्‍ट्रासाउंड, सीएम हेल्‍पलाइन पर शिकायत
डॉक्‍टर के लिखने के बावजूद रेड‍ियोलॉजिस्‍ट ने नहीं किया महिला का अल्‍ट्रासाउंड, सीएम हेल्‍पलाइन पर शिकायत

ज्वालामुखी, जेएनएन। खुंडियां से सिविल अस्पताल ज्वालामुखी पहुंची गर्भवती महिला का अल्ट्रासाउंड करने को डॉक्टर ने मना कर दिया। महिला ने दुर्व्‍यवहार का भी आरोप लगाया है। इस संबंध में पीडि़त पूजा देवी ने सीएम हेल्पलाइन पर ज्वालामुखी अस्पताल के अल्ट्रासाउंड करने वाले डॉक्टर के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है। अपनी शिकायत में पूजा ने कहा कि उसका ससुराल डिडु गांव डाकघर मंगरह में है, जबकि इन दिनों वह अपने मायके खुंडिया आई है। 4 महीने की गर्भवती पूजा ने बताया गत बुधवार को उसे अचानक पेट में तेज दर्द हुआ। उसकी मां व भाई उसे चेक करवाने के लिए ज्वालामुखी अस्पताल ले आए। 

अस्‍पताल में चिकित्‍सक ने चेकअप किया व इमरजेंसी अल्ट्रासाउंड करवाने की बात कही। जब उसके परविार के सदस्‍य अल्ट्रासाउंड करवाने गए तो डॉक्टर ने अल्ट्रासाउंड करने के लिए साफ मना कर दिया और कहा कि पाचवें महीने अल्ट्रासाउंड होगा। शनिवार को फिर तबीयत खराब होने पर ज्वालामुखी अस्पताल पहुंचे उसके स्वजनों ने पिछली पर्ची का हवाला देते हुए अल्ट्रासाउंड करने को कहा। इसके बाद डॉक्टर अल्ट्रासाउंड रूम पर ताला लगा दिया और अभद्र व्यवहार किया। उसकी तबीयत इतनी खराब हो गई कि उसे अस्पताल में भर्ती करना पड़ा और रविवार को उसे टांडा रेफर कर दिया।

क्‍या कहते हैं चिकित्‍सक व अधिकारी महिला 4 महीने की गर्वभती है। पेट मे तेज दर्द होने के कारण उनके पास इलाज करवाने के लिए आई थीं। महिला का अल्ट्रासाउंड करवाना जरूरी था, इसीलिए उनका अल्ट्रासाउंड फॉर्म भरकर इसे भेज दिया था। बाद में उसके साथ क्या हुआ इसकी जानकारी उन्हें नहीं है। -डॉ. पवन, वरिष्ठ चिकित्सक, ज्वालामुखी अस्पताल। महिला को अल्ट्रासाउंड करवाने के लिए डॉक्टर द्वारा लिखी पर्ची उनके पास आई थी। मैंने उन्हें पांचवें महीने में अल्ट्रासाउंड करवाने की बात कही थी, लेकिन महिला के शरीर अत्यधिक रक्त स्त्राव हो जाने के कारण उसका आपातकाल में अल्ट्रासाउंड कर दिया था। ये कहना बिल्कुल गलत है कि उन्होंने किसी के साथ दुर्व्‍यवहार किया। -डॉ. अनिल, रेडियोलोजिस्ट ज्वालामुखी अस्पताल। अभी तक इस संबंध में शिकायत मेरे पास नहीं पहुंची है, महिला द्वारा अगर लिखित शिकायत की जाती है तो इसकी जांच की जाएगी। -डॉ. गुरदर्शन गुप्ता, सीएमओ कांगड़ा।

chat bot
आपका साथी