पालमपुर होली महोत्‍सव की सांस्‍कृतिक संध्‍या रही आधी आबादी के नाम, मन्‍नत नूर ने किया खूब मनोरंजन

Palampur Holi Festival राज्यस्तरीय होली महोत्सव पालमपुर की दूसरी सांस्कृतिक संध्या आधी आबादी के नाम रही।

By Rajesh SharmaEdited By: Publish:Mon, 09 Mar 2020 08:25 AM (IST) Updated:Mon, 09 Mar 2020 08:25 AM (IST)
पालमपुर होली महोत्‍सव की सांस्‍कृतिक संध्‍या रही आधी आबादी के नाम, मन्‍नत नूर ने किया खूब मनोरंजन
पालमपुर होली महोत्‍सव की सांस्‍कृतिक संध्‍या रही आधी आबादी के नाम, मन्‍नत नूर ने किया खूब मनोरंजन

पालमपुर, जागरण संवाददाता। राज्यस्तरीय होली महोत्सव पालमपुर की दूसरी सांस्कृतिक संध्या आधी आबादी के नाम रही। पंजाबी गायिका मन्नत नूर ने क्षेत्रवासियों को झूमने के लिए मजबूर कर दिया। उन्होंने मैं बारी जाऊं, माही वे मैं जझ्ररा मंगवाई मुल्तान से, मैैनु कदे पंजाब घूमा दे सहित अन्य पंजाबी गीतों से दर्शकों की तालियां बटोरीं। लौंग इलायची गीत की फरमाइश पूरी करने से पहले मन्नत नूर ने युवाओं से मोबाइल फोन से टॉर्च को जलवाया और फिऱ गीत गाया। इससे पहले ममता भारद्वाज ने माही वे गीत से कार्यक्रम की शुरुआत की।

उन्होंने न असीं कांगड़ी, ना असीं किन्नौरी से हिमाचली रंग दिखाए। उसके बाद शहर बिच रोला पे गया, जुगनी और नॉन स्टाप पंजाबी गीतों को सुनाया। इसी बीच उन्होंने हरियाणवी गीत तेरी अखियों का यह काजल पर वाहवाही लूटी। राखी गौतम ने आई होली आई सब रंग लाई गीत से कार्यक्रम शुरू किया। उसके बाद तेरा-मेरा प्यार व लौंग इलायची गीत गाया। मीनाक्षी चौधरी ने भी चिर-परिचित अंदाज से दर्शकों का मनोरंजन किया।

दूसरी सांस्कृतिक संध्या में ग्रामीण विकास एवं पशुपालन मंत्री वीरेंद्र कंवर ने बतौर मुख्यअतिथि शिरकत की। उनके साथ जयसिंहपुर के विधायक रविंद्र धीमान ने विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थिति दर्ज करवाई। कार्यक्रम में एसडीएम धर्मेश रमोत्रा, भाजपा नेत्री इंदु गोस्वामी समेत भाजपा मंडल और जिला पदाधिकारी भी मौजूद रहे। दूसरी सांस्कृतिक संध्या में मौसम मेहरबान रहा।

पालमपुर में कंडबाड़ी का होली मेला आज से

कंडबाड़ी का पांच दिवसीय होली मेले का शुभारंभ सोमवार को विधायक आशीष बुटेल करेंगे। सर्वप्रथम आशीष बुटेल कलहोली माता मंदिर में माथा टेकने के बाद होली की झांकियों को रवाना करेंगे। शोभायात्रा कंडबाड़ी मंदिर से ग्रामीण क्षेत्रों का चक्कर लगाकर मेला ग्राउंड में संपन्न होगी। इसके बाद वालीबॉल, कुश्ती व महिलाओं की खेलों का मुख्य अतिथि शुभारंभ करेंगे।

chat bot
आपका साथी