धर्मशाला: खनियारा में पहाड़ी से गिरकर प्रोजेक्‍ट कर्मचारी की मौत, पुलिस ने किया मामला दर्ज

Project Employee Death पुलिस थाना धर्मशाला के तहत हाइड्रो प्रोजेक्‍ट में एक कर्मचारी की गिर कर मौत हो गई। 45 वर्षीय स्वरूप कुमार पुत्र सोमा देवी निवासी सौकणी दा कोट डाकघर खनियारा तहसील धर्मशाला जिला कांगड़ा का निवासी था।

By Rajesh Kumar SharmaEdited By: Publish:Wed, 13 Jan 2021 12:56 PM (IST) Updated:Wed, 13 Jan 2021 12:56 PM (IST)
धर्मशाला: खनियारा में पहाड़ी से गिरकर प्रोजेक्‍ट कर्मचारी की मौत, पुलिस ने किया मामला दर्ज
पुलिस थाना धर्मशाला के तहत हाइड्रो प्रोजेक्‍ट में एक कर्मचारी की गिर कर मौत हो गई।

धर्मशाला, जेएनएन। पुलिस थाना धर्मशाला के तहत हाइड्रो प्रोजेक्‍ट में एक कर्मचारी की गिर कर मौत हो गई। 45 वर्षीय स्वरूप कुमार पुत्र सोमा देवी निवासी सौकणी दा कोट डाकघर खनियारा तहसील धर्मशाला जिला कांगड़ा का निवासी था। स्‍वरूप कुमार गोरखा मूल का शख्‍स था। वह बिमसन हाइड्रो प्रोजेक्ट खनियारा में कार्य करता था। मंगलवार देर शाम पहाड़ी से गिरने के कारण उसकी मौत हो गई है। पुलिस की ओर से क्षेत्रीय अस्पताल धर्मशाला में पोस्टमार्टम करवा कर आगामी कार्रवाई जा रही है। थाना प्रभारी राजेश कुमार ने बताया पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस जांच कर रही है कि यह हादसा ही है या कहीं कोई साजिश तो नहीं है।

ज्‍वालामुखी में स्कूटी से 18 बोतल देसी शराब बरामद

ज्वालामुखी पुलिस ने सोमवार रात गश्त के दौरान संजीव कुमार निवासी बेदली, डाकघर भड़ोली जोकि अपनी स्कूटी नंबर एचपी-83-1572 पर सवार होकर  अपने घर की तरफ जा रहा था। पुलिस ने ठेहड़ा में जब शक के आधार पर उसकी स्कूटी की तलासी ली तो मौके पर 18 बोतल देसी शराब बरामद हुई।

chat bot
आपका साथी