गुम्मर पंचायत में मिली जंगली जानवरों की खालें

संवाद सहयोगी, ज्वालामुखी : समीपवर्ती पंचायत गुम्मर में वीरवार को जंगली जानवरों की खालें मिली हैं। हा

By JagranEdited By: Publish:Thu, 23 Feb 2017 10:21 PM (IST) Updated:Thu, 23 Feb 2017 10:21 PM (IST)
गुम्मर पंचायत में मिली जंगली जानवरों की खालें
गुम्मर पंचायत में मिली जंगली जानवरों की खालें

संवाद सहयोगी, ज्वालामुखी : समीपवर्ती पंचायत गुम्मर में वीरवार को जंगली जानवरों की खालें मिली हैं। हालांकि अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है कि बरामद की गई खालें किस जंगली जानवर की हैं, लेकिन पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई के लिए वन विभाग को भी सूचित कर दिया है। गुम्मर पंचायत में जहां खालें मिली हैं, वह भूमि एसएसबी प्रशिक्षण केंद्र सपड़ी की है। प्रशिक्षण केंद्र की सैकड़ों कनाल भूमि का कुछ हिस्सा जंगली क्षेत्र है और यहां से ही खालें मिली हैं। ग्रामीणों ने वीरवार को इस बाबत सूचना पंचायत प्रधान रामलोक को दी और प्रधान ने वन विभाग को सूचित किया। पंचायत प्रधान ने जिला प्रशासन व सरकार से इस संबंध में कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है। रामलोक ने बताया कि इससे पहले भी ऐसी शिकायतें आई थीं। उधर, वन अधिकारी दिनेश शर्मा ने बताया कि यदि जंगल में ऐसा हो रहा है तो लोगों के सहयोग से ही आरोपियों को शीघ्र पकड़ा जाएगा। उधर पुलिस थाना ज्वालामुखी के प्रभारी संदीप शर्मा ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया है।

chat bot
आपका साथी