योल में कम गुणवत्ता वाली 20 किलो मिठाई की नष्ट

जागरण संवाददाता धर्मशाला कांगड़ा जिले में त्योहारी सीजन पर मिलावटी तथा कम गुणवत्ता वाली ि

By JagranEdited By: Publish:Sat, 24 Oct 2020 06:53 PM (IST) Updated:Sat, 24 Oct 2020 06:53 PM (IST)
योल में कम गुणवत्ता वाली 
20 किलो मिठाई की नष्ट
योल में कम गुणवत्ता वाली 20 किलो मिठाई की नष्ट

जागरण संवाददाता, धर्मशाला : कांगड़ा जिले में त्योहारी सीजन पर मिलावटी तथा कम गुणवत्ता वाली मिठाई की जांच व इन्हें नष्ट करने के लिए खाद्य सुरक्षा विभाग ने विशेष अभियान शुरू किया है। इसके तहत विभाग की टीम प्रतिदिन दुकानों का निरीक्षण कर खाद्य पदार्थों की जांच कर रही है। शनिवार को टीम ने योल व सिद्धबाड़ी में दुकानों का निरीक्षण किया। इस दौरान तीन मिठाई के सैंपल जांच के लिए लिए और कम गुणवत्ता वाली करीब 20 किलोग्राम मिठाई को नष्ट किया। शुक्रवार को भी टीम ने रैत, गगल तथा चंबी में दुकानों का निरीक्षण कर पांच सैंपल जांच के लिए हैं। खाद्य सुरक्षा विभाग के संयुक्त निदेशक मंजीत सिंह जरयाल ने बताया कि आगामी माह तक विभाग की टीम रोजाना दुकानों का निरीक्षण करेगी। शनिवार को तीन सैंपल तथा शुक्रवार को पांच सैंपल लिए हैं। उन्होंने बताया कि इससे पहले भी विभाग की टीम ने भवारना में नमकीन, तेल व मिठाई समेत अन्य खाद्य पदार्थों के सैंपल लिए थे और इनमें से छह फेल पाए गए है। विभाग संबंधित दुकानदार के खिलाफ कार्रवाई कर रहा है।

chat bot
आपका साथी