पपरोला से चुराए आभूषण दिल्ली में शिकायतकर्ता के रिश्तेदार से बरामद

police recoverd stolen jewellery from complainer relative आभूषण कारोबारी के दुकान से चोरी हुआ सामान पुलिस ने दिल्ली में उसके एक रिश्तेदार के घर से बरामद कर लिया

By Rajesh SharmaEdited By: Publish:Tue, 26 Mar 2019 11:07 AM (IST) Updated:Tue, 26 Mar 2019 11:07 AM (IST)
पपरोला से चुराए आभूषण दिल्ली में शिकायतकर्ता के रिश्तेदार से बरामद
पपरोला से चुराए आभूषण दिल्ली में शिकायतकर्ता के रिश्तेदार से बरामद
पपरोला, जेएनएन। पपरोला बाजार के एक आभूषण कारोबारी के दुकान से चोरी हुआ सामान पुलिस ने दिल्ली में उसके एक रिश्तेदार  के घर से बरामद कर लिया है। 18 मार्च को पपरोला के एक सुनार ने पुलिस स्टेशन बैजनाथ में चोरी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। पुलिस ने मौके पर जाकर साक्ष्य की तलाश की, फॉरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंची। लेकिन कोई भी सुराग नहीं मिल पाया, तब पुलिस ने अन्य थ्योरी पर काम करना शुरू किया। पुलिस को पहले ही शक था कि वारदात हुई भी है या नहीं।

फोन कॉल की लोकेशन के आधार पर पुलिस 24 मार्च को दिल्ली पहुंची और यह बरामदगी की है। पुलिस ने एक किलो 882 ग्राम सोना और साढ़े पांच किलोग्राम चांदी बरामद किया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। पुलिस जल्द ही इसमें कुछ गिरफ्तारियां भी कर सकती है। चोरी का सामान दिल्ली कैसे पहुंचा? और वह भी पीडि़त के घर में, पुलिस हर पहलू को ध्यान में रखकर जांच में जुट गई है। जल्द बड़ा खुलासा होगा।

chat bot
आपका साथी