फर्जी फेसबुक अकाउंट मामले में पूर्व आईपीएच मंत्री रविंद्र सिंह रवि के कार्यालय पहुंची पुलिस Kangra News

Ex Minister Ravi पूर्व मंत्री रविंद्र सिंह रवि की फर्जी फेसबुक आइडी बनाने के मामले में पुलिस शनिवार को पालमपुर स्थित कार्यालय में पहुंची।

By Rajesh SharmaEdited By: Publish:Sun, 02 Aug 2020 10:49 AM (IST) Updated:Sun, 02 Aug 2020 10:49 AM (IST)
फर्जी फेसबुक अकाउंट मामले में पूर्व आईपीएच मंत्री रविंद्र सिंह रवि के कार्यालय पहुंची पुलिस Kangra News
फर्जी फेसबुक अकाउंट मामले में पूर्व आईपीएच मंत्री रविंद्र सिंह रवि के कार्यालय पहुंची पुलिस Kangra News

पालमपुर, जेएनएन। पूर्व मंत्री रविंद्र सिंह रवि की फर्जी फेसबुक आइडी बनाने के मामले में पुलिस शनिवार को पालमपुर स्थित कार्यालय में पहुंची। रविंद्र सिंह रवि की फेसबुक पर फर्जी आइडी बनाने का मामला सामने आया था। इस पर रवि ने सीधे तौर पर देहरा देहरा स्थित एक कार्यकर्ता पर इसके आरोप लगाए थे। जिस पर पालमपुर डीएसपी अमित शर्मा अपनी टीम के साथ उनके पालमपुर स्थित कार्यालय आवश्यक जानकारी जुटाने पहुंचे थे। भाजपा के पुष्ट सूत्रों के मुताबिक शिकायतकर्ता देहरा के समाजसेवी डॉक्टर सुकृत सागर भी शनिवार पालमपुर आए और उन्होंने पुलिस को फर्जी फेसबुक अकाउंट को लेकर जानकारी उपलब्ध करवाई।

उन्होंने दूरभाष पर बताया कि इस फर्जी आईडी पर हजारों प्रशंसक जुड़ गए थे। डीएसपी अमित शर्मा ने मामले की प्राथमिकी दर्ज किए जाने के उपरांत फर्जी फेसबुक अकाउंट को लेकर कुछ और जानकारी जुटाई। रविंद्र रवि की फर्जी आईडी पर देहरा, ज्वालाजी और पालमपुर के कुछ कार्यकर्ता जुड़े गए हैं जो कि संभवत: अप्रैल माह में तैयार की गई थी। रवि ने इस फर्जी आईडी प्रकरण को लेकर कहा कि वैसे तो इसकी प्राथमिकी पुलिस दर्ज कर चुकी है लेकिन कुछ आवश्यक जानकारी के लिए पुलिस उनके कार्यालय पहुंची थी।

chat bot
आपका साथी