खैरा में कोरोना संकट के बीच घर में कार्यक्रम करने पर आयोजक के खिलाफ एफआइआर, 17 लोग हुए हैं संक्रमित

Coronavirus Update पालमपुर खैरा में कार्यक्रम अायोजित करवाने वाले परिवार के खिलाफ कोविड-19 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

By Rajesh SharmaEdited By: Publish:Mon, 07 Sep 2020 05:40 PM (IST) Updated:Mon, 07 Sep 2020 05:40 PM (IST)
खैरा में कोरोना संकट के बीच घर में कार्यक्रम करने पर आयोजक के खिलाफ एफआइआर, 17 लोग हुए हैं संक्रमित
खैरा में कोरोना संकट के बीच घर में कार्यक्रम करने पर आयोजक के खिलाफ एफआइआर, 17 लोग हुए हैं संक्रमित

पालमपुर, जेएनएन। पालमपुर खैरा में कार्यक्रम अायोजित करवाने वाले परिवार के खिलाफ कोविड-19 के तहत मामला दर्ज किया गया है। बताया जा रहा है कि परिवार ने घर में कार्यक्रम अायोजित किया था, जिसमें लोगों की भीड़ जुटी थी। अायोजक की बहन चंडीगढ़ से घर लौटी थी। अायोजनकर्ता सेना से सेवानिवृत्त है अौर लोक निर्माण विभाग में कार्यरत है। एेसे में व्यक्ति के पॉजिटिव अाने के बाद करीब 17 लोग पॉजिटिव हुए हैं। जिस पर प्रशासन ने कड़ा संज्ञान लिया है। एसडीएम पालमपुर धर्मेश रामोत्रा ने संबंधित परिवार के खिलाफ कार्रवाई के अादेश दिए हैं। एेसे में पुलिस प्रशासन ने संबंधित परिवार के खिलाफ अापदा प्रबंधन अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

chat bot
आपका साथी