करियां में बाइक सवार कूंर और रजेरा के दो लोगों से चरस की खेप बरामद, पुलिस ने किए गिरफ्तार

Charas Recovered चंबा थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के अधार पर मंगलवार सुबह भरमौर-पठानकोट एनएच पर करियां के पास नाके के दौरान दो लोगों से 414 ग्राम चरस बरामद की है।

By Rajesh SharmaEdited By: Publish:Tue, 15 Sep 2020 02:44 PM (IST) Updated:Tue, 15 Sep 2020 03:02 PM (IST)
करियां में बाइक सवार कूंर और रजेरा के दो लोगों से चरस की खेप बरामद, पुलिस ने किए गिरफ्तार
करियां में बाइक सवार कूंर और रजेरा के दो लोगों से चरस की खेप बरामद, पुलिस ने किए गिरफ्तार

चंबा, जेएनएन। चंबा थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के अधार पर मंगलवार सुबह भरमौर-पठानकोट एनएच पर करियां के पास नाके के दौरान दो लोगों से 414 ग्राम चरस बरामद की है। पुलिस ने चरस तस्करी के आरोप में दोनों को गिरफ्तार कर लिया है। चरस के साथ पकड़े गए आरोपितों की पहचान मान सिंह उर्फ बिट्टू निवासी कूंर तथा काहन सिंह निवासी रजेरा के तौर पर की गई है। पुलिस को बीते दिनों सूचना मिली थी कि दोनों मंगलवार सुबह चरस की खेप लेकर चंबा की तरफ आएंगे, जिस आधार पर पुलिस ने करियां के पास नाकाबंदी की।

सुबह साढे पांच बजे जब बाइक पर सवार होकर आ रहे थे तो पुलिस ने दोनों को रोकने का प्रयास किया। बाइक चला रहे कान सिंह पुलिस को देख कर भागने का प्रयास करने लगा। जिस पर पुलिस ने मुस्तैदी दिखाते हुए दोनों को बाइक सहित पकड़ा तथा उनके बैग की तलाशी ली। तलाशी के दौरान बैग से 414 ग्राम चरस बरामद की गई।  इसके बाद दोनों को पुलिस ने हवालात में बंद कर दिया है।

डीएसपी अजय कपूर ने बताया कि चंबा में चरस तस्करों के खिलाफ पुलिस ने विशेष अभियान छेड़ा है। इसके तहत कार्रवाई की जा रही है। गुप्त सूचना के आधार पर भी पुलिस जगह-जगह दुर्गम क्षेत्रों में नाकेबंदी कर रही है तथा चरस तस्करी करने वालों को सलाखों के पीछे धकेला जा रहा है। उन्होंने बताया चरस तस्करी करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। पुलिस का अभियान आगे भी जारी रहेगा।

एसपी चंबा एस अरुल का कहना है पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर सुबह करियां के पास नाकेबंदी के दौरान दो लोगों से 414 ग्राम चरस बरामद की है। दोनों को जेल में बंद कर दिया गया है। आगामी कार्रवाई की जा रही है।

chat bot
आपका साथी