बिना मैदान कैसे संवरे युवाओं की प्रतिभा

संवाद सहयोगी योल सरकार बेशक हर गांव में युवाओं की खेल प्रतिभा को निखारने के लिए हर

By JagranEdited By: Publish:Fri, 05 Mar 2021 09:23 PM (IST) Updated:Fri, 05 Mar 2021 09:23 PM (IST)
बिना मैदान कैसे संवरे युवाओं की प्रतिभा
बिना मैदान कैसे संवरे युवाओं की प्रतिभा

संवाद सहयोगी, योल : सरकार बेशक हर गांव में युवाओं की खेल प्रतिभा को निखारने के लिए हर गांव में खेल मैदान बनाने पर बल दे रही है, लेकिन कहीं जमीन न होने से समस्या उत्पन्न हो रही है, तो कहीं जमींन खाली है परंतु सुधार नहीं हो रहा है। ऐसा ही उदाहरण नगरोटा बगवां ब्लॉक की सेराथाना पंचायत का है। यहां सरकारी जमीन खाली पड़ी है लेकिन कोई भी तरजीह देने को तैयार नहीं है। हालांकि दस साल पहले इस मैदान को समतल कर रहा पार्क बनाया गया था। अब यह मैदान जौहड़ बनकर रह गया है। युवाओं व लोगों ने मैदान की दशा सुधारने की गुहार लगाई है।

-------------

गांव में खाली जमीन पर खेल मैदान बनाने के लिए कई बार पंचायत के माध्यम से मांग की गई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। दस साल पहले बनाए गए पार्क क नामोनिशान नहीं रहा है।

-अंकुश कौंडल।

------------

ग्रामीण युवाओं की खेल प्रतिभा को निखारने के लिए गांव में खेल मैदान होना जरूरी है। इसके लिए स्थानीय निकाय को पहल करने की जरूरत है।

-विक्की कुमार

----------------

पंचायतस्तर पर इसके लिए भरसक प्रयास किए जाएं। ताकि ग्रामीण युवाओं और स्कूली बच्चों को लाभ मिल सके। इस संबंध में प्रशासन उचित कदम उठाए।

-किशन।

--------------------

सरकार व विभाग के तालमेल से खेल मैदान बनाने को प्राथमिकता दी जाएगी ताकि युवाओं को प्रतिभा को निखारने का अवसर मिल सके।

-सुशील कुमार, प्रधान, सेराथाना पंचायत।

------------------

इस संबंध में कोई प्रस्ताव नहीं मिला है। यदि ऐसा है तो खेल मंत्री से मैदान बनाने के लिए आग्रह किया जाएगा।

-अरुण मेहरा, विधायक, नगरोटा बगवां।

chat bot
आपका साथी