हिमाचल में पेट्रोल 9.50 रुपये और डीजल में सात रुपये मिलेगा सस्ता

बढ़ती महंगाई के बीच जनता को केंद्र सरकार से कुछ राहत मिली है। सरकार ने पेट्रोल व डीजल के दाम में कमी की है। केंद्र सरकार के पेट्रोल व डीजल पर उत्पाद शुल्क घटाने से यह राहत मिली है।

By Neeraj Kumar AzadEdited By: Publish:Sat, 21 May 2022 10:31 PM (IST) Updated:Sat, 21 May 2022 10:31 PM (IST)
हिमाचल में पेट्रोल 9.50 रुपये और डीजल में सात रुपये मिलेगा सस्ता
हिमाचल में पेट्रोल 9.50 रुपये और डीजल में सात रुपये मिलेगा सस्ता। जागरण आर्काइव

शिमला, राज्य ब्यूरो । बढ़ती महंगाई के बीच जनता को केंद्र सरकार से कुछ राहत मिली है। सरकार ने पेट्रोल व डीजल के दाम में कमी की है। केंद्र सरकार के पेट्रोल व डीजल पर उत्पाद शुल्क घटाने से यह राहत मिली है। हिमाचल प्रदेश में पेट्रोल में करीब 9.50 रुपये और डीजल में सात रुपये प्रति लीटर की गिरावट आएगी। शिमला में डीजल 89.57 रुपये और पेट्रोल 105.74 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है। उधर, उज्जवला योजना के लाभार्थियों के सिलेंडर में भी 200 रुपये की कमी करने से प्रदेश के करीब 65 हजार लाभार्थियों को लाभ पहुंचेगा। इससे गृहणियों को भी राहत मिली है।

इससे पहले पिछले साल नवंबर में केंद्र सरकार ने पेट्रोल-डीजल पर एक्साइज ड्यूटी कम की थी। इसके बाद हिमाचल सरकार ने भी पेट्रोल व डीजल के वैट में कटौती की थी। इससे हिमाचल में पेट्रोल 12 रुपये और डीजल 17 रुपये सस्ता हुआ था। शनिवार को केंद्र सरकार की ओर से पेट्रोल और डीजल पर लगने वाले उत्पाद शुल्क में कटौती के फैसले की सराहना करते हुए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि इससे लोगों को फायदा मिलेगा। भारतीय जनता पार्टी ने भी इस फैसले की सराहना की है। गौर रहे कि केंद्र सरकार ने शनिवार को पेट्रोल पर लगने वाले उत्पाद शुल्क में आठ रुपये और डीजल पर छह रुपये की कटौती की है। केंद्र सरकार के इस फैसले से पेट्रोल की कीमत में 9.5 रुपये प्रति लीटर और डीजल में सात रुपये प्रति लीटर की कमी होगी। राज्यों की तरफ की तरफ से वैट में कटौती होने पर यह राहत और अधिक हो सकती है। इसके अलावा सरकार ने उज्जवला योजना के लाभार्थियों को प्रति सिलेंडर 200 रुपये की सब्सिडी देने का एलान किया है। इसके तहत योजना के करीब नौ करोड़ लाभार्थियों को 12 सिलेंडर तक सब्सिडी दी जाएगी। हिमाचल में इस योजना से प्रदेश के करीब एक लाख 37 हजार परिवार लाभान्वित होंगे।

chat bot
आपका साथी