Pulwama terror attack जवानों की शहादत पर फूटा आक्रोश, पाकिस्‍तान को सबक सिखाने की मांग

Pulwama terror attack, जम्मू कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ जवानों की शहादत पर लोगों में आक्रोश नहीं थम रहा।

By Rajesh SharmaEdited By: Publish:Sat, 16 Feb 2019 12:39 PM (IST) Updated:Sat, 16 Feb 2019 12:39 PM (IST)
Pulwama terror attack जवानों की शहादत पर फूटा आक्रोश, पाकिस्‍तान को सबक सिखाने की मांग
Pulwama terror attack जवानों की शहादत पर फूटा आक्रोश, पाकिस्‍तान को सबक सिखाने की मांग

जेएनएन, धर्मशाला। जम्मू कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ जवानों की शहादत पर लोगों में आक्रोश नहीं थम रहा। जिलेभर में लोग सड़क पर उतरकर पाकिस्तान के पुतले व झंडे आग के हवाले कर रहे हैं। बैजनाथ में शनिवार को आतंकी हमले के विरोध में स्थानीय सरस्वती विद्या मंदिर स्कूल के बच्चों ने हाथों में पाकिस्तान मुर्दाबाद की तख्तियां लेकर बाजार में विरोध स्वरूप जुलूस निकाला। इसके बाद इन बच्चों ने बैजनाथ के चौबीन चौक पर पाकिस्तान का पुतला जलाया।

इसके साथ भाजपा मंडल बैजनाथ ने भी हमले के विरोध में मंडल उपाध्यक्ष अनिल शर्मा के नेतृत्व में दो मिनट का मौन रखकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। इसके बाद पाकिस्तान का पुतला जला अपना विरोध जताया। अनिल शर्मा ने कहा संकट की इस घड़ी में वे देश के साथ चट्टान की तरह खड़े हैं। इस मौके पर कुलदीप राणा, संजय कपूर, मूलराज, अंजू कटोच, निर्मला डढवाल, सुनीता राणा, रोहित कौशल, कमल कपूर के अलावा काफी संख्या में स्थानीय लोग भी मौजूद रहे।

इसके अलावा रैत में आइटीआइ प्रशिक्षुओं व व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने पाकिस्तान के खिलाफ रैली निकाली। इन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ नारेबाजी कर सरकार से कड़ी कार्रवाई की मांग की। वहीं, पपरोला में भी विद्याथियों ने रैली निकालकर पाकिस्तान का पुतला जलाया।

chat bot
आपका साथी