पतलीकूहल पुलिस ने कांगड़ा के 25 वर्षीय युवक से बरामद की चरस की बड़ी खेप, गश्‍त के दौरान की कार्रवाई

Patlikuhal Police Arrest With Charas कुल्लू पुलिस की ओर से नशा माफिया के खिलाफ छेड़ी गई मुहिम के तहत अभी तक कई स्थानीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के नशा तस्करों को जेल की सलाखों के पीछे डाल दिया गया है। पुलिस का यह अभियान लगातार जारी है।

By Rajesh Kumar SharmaEdited By: Publish:Mon, 29 Mar 2021 10:04 AM (IST) Updated:Mon, 29 Mar 2021 10:04 AM (IST)
पतलीकूहल पुलिस ने कांगड़ा के 25 वर्षीय युवक से बरामद की चरस की बड़ी खेप, गश्‍त के दौरान की कार्रवाई
पतलीकूहल पुलिस ने कांगड़ा के युवक से चरस की खेप बरामद की है।

पतलीकूहल, संवाद सहयोगी। कुल्लू पुलिस की ओर से नशा माफिया के खिलाफ छेड़ी गई मुहिम के तहत अभी तक कई स्थानीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के नशा तस्करों को जेल की सलाखों के पीछे डाल दिया गया है। पुलिस का यह अभियान लगातार जारी है। इसी के तहत बीती रात पतलीकूहल थाने के तहत जब पुलिस की टीम पनगां संपर्क सड़क पर रात को गश्त कर रही थी तो पनगां की तरफ से एक युवक आ रहा था। पुलिस ने शक के आधार पर तलाशी लेने पर उसके कब्‍जे से एक किलो छह ग्राम चरस बरामद की। आरोपित की पहचान 25 वर्षीय टशी जमयांग निवासी चमोर हाउस डाकघर सिद्धपुर तहसील धर्मशाला जिला कांगड़ा के रूप में हुई है।

पुलिस अधीक्षक कुल्लू गौरव सिंह ने बताया आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया है और आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। उन्होंने कहा नशे का कारोबार करने वाले किसी भी शख्‍स को बख्शा नहीं जाएगा।

chat bot
आपका साथी