राजगढ़ में नवनिर्वाचित पंचायत समिति सदस्यों को दिया जा रहा बुनियादी प्रशिक्षण

नितेश भाटिया व डा कोशल ने बताया की इस दिवसीय प्रिशिक्षण शिविर के 5वें दिन के दौरान वीरवार को महिला एवं बाल विकास विभाग से आय दो पर्येवेक्षकों द्वारा उपस्थित पंचयात समिति के नव निर्वाचित प्रतिनिधियों को प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्‍न योजनाओं के बारे में जानकारी दी।

By Richa RanaEdited By: Publish:Thu, 09 Dec 2021 03:18 PM (IST) Updated:Thu, 09 Dec 2021 03:18 PM (IST)
राजगढ़ में नवनिर्वाचित पंचायत समिति सदस्यों को दिया जा रहा बुनियादी प्रशिक्षण
राजगढ़ में पंचयात समिति के नव निर्वाचित प्रतिनिधियों को बुनियादी प्रिशिक्षण का आयोजन करवाया जा रहा है।

राजगढ़, संवाद सूत्र। राजगढ़ विकास खंड कार्यालय में पंचयात समिति के नव निर्वाचित प्रतिनिधियों को बुनियादी प्रिशिक्षण का आयोजन करवाया जा रहा है। पंचयात इंस्पेक्टर नितेश भाटिया व डा कोशल ने बताया की इस 6 दिवसीय प्रिशिक्षण शिविर के 5वें दिन के दौरान वीरवार को महिला एवं बाल विकास विभाग से आय दो पर्येवेक्षकों द्वारा उपस्थित पंचयात समिति के नव निर्वाचित प्रतिनिधियों को प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्‍न योजनाओं के बारे में जानकारी दी। इस अवसर पर हाब्बन वृत्त से आये पर्येवेक्षक प्रदीप कुमार व प्रयेविक्षिका बिमला शर्मा ने विस्तार से जानकारी दी।

उन्होंने बताया की प्रदेश सरकार द्वारा गरीब लोगों के लिय विभिन योजनाएं चलाई जा रही है। प्रदीप कुमार ने बताया की देवभूमि हिमाचल के लाखों परिवारों को राज्य सरकार द्वारा शुरू की गई कल्याणकारी योजनाएं वरदान साबित हो रही हैं। सरकार द्वारा इन योजनाओं के अंतर्गत नवजात शिशु से लेकर वृद्धजनों व् असहय महिलाओ तक लाभान्वित करने का प्रयास किया गया है। विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के सार्थक परिणाम सामने आ रहे हैं। सरकार द्वरा बेटी है अनमोल योजना ,वृदा पेंशन योजना ,समाजिक सुरक्षा पेंशन योजना ,मुख्यमंत्री गृहणी सुविधा योजना ,मुख्यमंत्री आवास योजना ,प्रधानमंत्री मार्ति वंदना योजना ,पूरक पोषाहार योजना ,मुख्यमंत्री कन्यादान योजना ,बालिका जन्म उपहार योजना जेसी विभिन योजनाओ के बारे में विस्तार से जानकरी दी गई।

इस दौरान प्रदीप कुमार ने बताया की इन योजनाओं का सही लाभ अगर कोई गरीब लोगो को दिला सकता है। तो वह सिर्फ पंचयात स्तर पर चुने हुए प्रतिनिधि ही दिला सकते है। उन्हें ही पता होता है की उनकी पंचायत में किस महिला व् गरीब बेटी को इन योजनाओ को सही माइने में जरूरत पड़ती रहती हैं। प्रयेविक्षिका बिमला शर्मा व् पर्येवेक्षक प्रदीप कुमार ने नव निर्वाचित प्रतिनिधियों से आग्रह किया है की अपनी पंचायतो में जायदा से जायदा लोगो को उपरोक्त योजनाओ की जानकरी उपलब्ध करवाए। ताकि बेटियों व महिलाओं को सरकार की योजनाओ का लाभ मिल सके।

chat bot
आपका साथी