पंचायत चुनाव के आखिरी चरण में मतदान में सुबह से ही तेजी, यहां 30 फीसद तक लोगों ने डाला वोट

Panchayat Chunav पंचायत चुनाव के तीसरे एवं अंतिम चरण के लिए सुबह तेज गति से मतदान शुरू हुआ। साढ़े दस बजे तक करीब 30 प्रतिशत हो चुका है। पंचायत चुनाव में सबसे तेज गगरेट खंड और सबसे धीमा हरोली में मतदान शुरू हुआ है ।

By Rajesh Kumar SharmaEdited By: Publish:Thu, 21 Jan 2021 11:59 AM (IST) Updated:Thu, 21 Jan 2021 11:59 AM (IST)
पंचायत चुनाव के आखिरी चरण में मतदान में सुबह से ही तेजी, यहां 30 फीसद तक लोगों ने डाला वोट
पंचायत चुनाव के तीसरे एवं अंतिम चरण के लिए सुबह तेज गति से मतदान शुरू हुआ।

ऊना, जेएनएन। पंचायत चुनाव के तीसरे एवं अंतिम चरण के लिए सुबह तेज गति से मतदान शुरू हुआ। साढ़े दस बजे तक करीब 30 प्रतिशत हो चुका है। पंचायत चुनाव में सबसे तेज गगरेट खंड और सबसे धीमा हरोली में मतदान शुरू हुआ है । आज ज़िला ऊना में 77 ग्राम पंचायतों के लिए मतदान हो रहा है। मतदान के तीसरे चरण के लिए 129 पोलिंग स्टेशन बनाए गए है, जहां सभी मतदान केंद्रों पर अभी तक किसी भी तरह की कोई भी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है। पंचायत चुनाव के इस चुनाव में हर उम्र और वर्ग के लोग अपना मतदान करने आ रहे हैं। मतदान शाम 4 बजे तक होगा, उसके बाद कोरोना पोजॉटिव मतदाता कोविड प्रोटोकॉल के साथ मतदान करेंगे।

शाम पांच बजे मतपेटियों को पूरी सुरक्षा के साथ पंचायत घर में पहुंचाया जाएगा और उसके बाद मतों की गिनती की जाएगी। शाम सात बजे के करीब नतीजे आने शुरू हो जाएंगे। ब्लॉक समिति और जिला परिषद के मतों की गिनती 23 जनवरी को की जाएगी।

chat bot
आपका साथी