Palampur Nagar Nigam Election: पालमपुर में सात मतदान केंद्र अति संवेदनशील व पांच संवेदनशील

Palampur Nagar Nigam Election सहायक निर्वाचन अधिकारी धर्मेश रामोत्रा ने बताया कि नगर निगम चुनावाें के तहत 15 वार्डों के लिए 34 मतदान केंद्रों में पांच मतदान केंद्र महिलाअाें के लिए बनाए गए हैं। 15 वार्डाें में 7 मतदान केंद्र अतिसंवेदनशील और 5 संवेदनशील घाेषित किए गए हैं।

By Rajesh Kumar SharmaEdited By: Publish:Wed, 07 Apr 2021 08:27 AM (IST) Updated:Wed, 07 Apr 2021 08:27 AM (IST)
Palampur Nagar Nigam Election: पालमपुर में सात मतदान केंद्र अति संवेदनशील व पांच संवेदनशील
पालमपुर में 7 मतदान केंद्र अतिसंवेदनशील और 5 संवेदनशील घाेषित किए गए हैं।

पालमपुर, संवाद सहयोगी। Palampur Nagar Nigam Election, सहायक निर्वाचन अधिकारी एवं एसडीएम पालमपुर धर्मेश रामोत्रा ने बताया कि नगर निगम चुनावाें के तहत 15 वार्डों के लिए 34 मतदान केंद्रों में पांच मतदान केंद्र महिलाअाें के लिए बनाए गए हैं। 15 वार्डाें में 7 मतदान केंद्र अतिसंवेदनशील और 5 संवेदनशील घाेषित किए गए हैं। अतिरिक्त सुरक्षा की दृष्टि से लगभग 100 पुलिस कर्मियाें की तैनाती भी की गई है। वहीं 11 पाेलिंग पार्टियाें काे रिजर्व रखा गया है। अभी तक चुनाव आयाेग के समक्ष तीन ही लाेगाें ने काेराेना संक्रमण के चलते मतदान की इच्छा जाहिर की है। मतदान प्रक्रिया को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए 5 सेक्टर अधिकारियाें की नियुक्ति की है, जो मतदान के दिन अपने-अपने मतदान केंद्रों का दौरा करेंगे।

ये हैं संवेदनशील व अति संवेदनशील वार्ड

अतिसंवेदनशील वार्ड-1 लोहाना में बन्दला के लिए रावमापा बंदला, लोहाना-1 और लोहना-2 के राजकीय प्राथमिक पाठशाला लोहना, संवेदनशील वार्ड-2 पालमपुर-उपरला मतदान केंद्र पालमपुर-1 व 2 के लिए रावमापा कन्या पालमपुर, वार्ड-3 पालमपुर-खास के मतदान केंद्र पालमपुर-3 के लिए कमरा नंबर-112 तहसील कार्यालय पालमपुर और पालमपुर-4 के लिए कार्यालय रेंज अधिकारी वन विभाग पालमपुर, वार्ड-4 आईमा के मतदान केंद्र आईमा-1 और आईमा-2 के लिए प्राथमिक पाठशाला सुग्घर, संवेदनशील वार्ड-5 सुग्घर के मतदान केंद्र सुग्घर-1 व सुग्घर-2 के लिए अंबेडकर भवन पंचायत घर आईमा शामिल है। संवेदनशील वार्ड-6 घुग्घर-खिलडू मतदान केंद्र खिलडू, डिफरपट्ट और घुग्घर के लिए प्राथमिक पाठशाला रानी सिद्धपुर, वार्ड-7 बिंद्रावन के लिए रावमा पाठशाला बिंद्रावन, कलियारकड़ के लिए रामापा कलियारकड़ तथा चिंबलहार के लिए प्राथमिक पाठशाला चिंबलहार, अतिसंवेदनशील वार्ड-8 खलेट के मतदान केंद्र खलेट के लिए रावमापा खलेट, जबकि महिलाअाें के लिए प्राथमिक पाठशाला खलेट तथा रोड़ी के लिए रावमापा खलेट, वार्ड-9 चौकी के चौकी-1 के लिए प्राथमिक पाठशाला चौकी तथा चौकी -2 (अतिसंवेदनशील) के लिए रावमापा रावमापा सहशिक्षा पालमपुर, वार्ड-10

मारंडा के मारंडा के लिए रावमापा कालू दी हट्टी, बंघियार-1 (अतिसंवेदनशील) के लिए शिकायत कक्ष कार्यालय सहायक अभियंता बिजली बोर्ड मारंडा तथा मतदान केंद्र बंघियार-2 (अतिसंवेदनशील) के लिए पंचायत घर बंघियार, वार्ड-11 राजपुर के राजपुर-1 (संवेदनशील) तथा राजपुर-2 के लिए रावमापा राजपुर, वार्ड-12 घुग्घर-टांडा के मतदान केंद्र घुग्घर टांडा-1 तथा घुग्घर टांडा-2 के लिए रावमापा टांडा, वार्ड-13 टांडा के टांडा (अतिसंवेदनशील) सहित केवल महिलाओं के लिए प्राथमिक पाठशाला टांडा और पंतहेड के लिए प्राथमिक पाठशाला पंतहेड, वार्ड-14 बनूरी के बनूरी-1 (अतिसंवेदनशील) व बनूरी-2 के अतिरिक्त महिलाओं के लिए रावमापा बनूरी तथा केवल महिलाओं के लिए प्राथमिक पाठशाला बनूरी, वार्ड-15 होल्टा के भरमात उपरली (संवेदनशील) सहित केवल महिलाओं के लिए प्राथमिक पाठशाला भरमात उपरली और होल्टा के लिए सामुदायिक भवन हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी गेट नंबर-1 नजदीक चौधरी सरवन कुमार कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर काे पोलिंग स्टेशन निर्धारित किया गया है।

chat bot
आपका साथी