कोटखाई प्रकरण में नहीं मिला न्‍याय, अब महिला अफसर को किया जा रहा प्रताडि़त : मुकेश अग्‍िनहोत्री

Opposition Leader Mukesh Agnihotri कांग्रेस ने पालमपुर में बढ़ती महंगाई को लेकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन में नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्‍िनहोत्री ने भी भाग लिया।

By Rajesh SharmaEdited By: Publish:Sat, 11 Jan 2020 03:35 PM (IST) Updated:Sat, 11 Jan 2020 03:35 PM (IST)
कोटखाई प्रकरण में नहीं मिला न्‍याय, अब महिला अफसर को किया जा रहा प्रताडि़त : मुकेश अग्‍िनहोत्री
कोटखाई प्रकरण में नहीं मिला न्‍याय, अब महिला अफसर को किया जा रहा प्रताडि़त : मुकेश अग्‍िनहोत्री

पालमपुर, जेएनएन। कांग्रेस ने पालमपुर में बढ़ती महंगाई को लेकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन में नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्‍िनहोत्री ने भी भाग लिया। उन्‍होंने प्रदर्शन के दौरान पत्रकारों से बातचीत में कहा कि प्रदेश में कानून व्‍यवस्‍था भी चौपट हो गई है। प्रदेश में क्राइम का ग्राफ बढ़ गया है। महिलाओं के खिलाफ अत्‍याचार बढ़ा है। महिलाओं की सुरक्षा प्रदेश में बड़ा मसला हो गया है। कोटखाई प्रकरण में कोई न्‍याय नहीं मिला, उलटा अब एक महिला पुलिस अधिकारी को मानसिक रूप से प्रताडि़त किया जा रहा है। जयराम सरकार के दो साल के कार्यकाल के दौरान 700 से ज्‍यादा दुष्‍कर्म हुए हैं। 3200 महिलाएं अपराध के खिलाफ थाने में पहुंची है।

पुलिस भर्ती में फर्जीवाड़ा हुआ और पटवारी भर्ती की जांच सीबीआइ को सौंप दी गई है। बेरोजगारों के साथ अन्‍याय हो रहा है। बैकडोर एंट्री हो रही हैं। महंगाई और अपराध के खिलाफ प्रदर्शन में पूर्व विधानसभा अध्‍यक्ष बीबीएल बुटेल, पालमपुर के विधायक आशीष बुटेल, बैजनाथ के पूर्व विधायक किशोरी लाल समेत सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल थे।

chat bot
आपका साथी