अब सरकारी कर्मचारियों को भी मिलेगा हिमाचल गृहिणी सुविधा का लाभ, पढ़ें खबर Kangra News

प्रदेश सरकार ने हिमाचल गृहिणी सुविधा योजना के तहत अब सरकारी कर्मचारियों को भी लाभ देने का निर्णय लिया है।

By Rajesh SharmaEdited By: Publish:Mon, 25 Nov 2019 09:21 AM (IST) Updated:Mon, 25 Nov 2019 09:21 AM (IST)
अब सरकारी कर्मचारियों को भी मिलेगा हिमाचल गृहिणी सुविधा का लाभ, पढ़ें खबर Kangra News
अब सरकारी कर्मचारियों को भी मिलेगा हिमाचल गृहिणी सुविधा का लाभ, पढ़ें खबर Kangra News

जसवां परागपुर, जेएनएन। प्रदेश सरकार ने हिमाचल गृहिणी सुविधा योजना के तहत अब सरकारी कर्मचारियों को भी लाभ देने का निर्णय लिया है। ऐसे कर्मचारी जिनके किसी भी सदस्य के नाम अभी तक गैस कनेक्शन नहीं हैं, ऐसे परिवारों की सूची 30 नवंबर से पहले पंचायत सचिवों को तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं। हिमाचल सरकार ने केंद्र सरकार की ओर से शुरू की गई उज्ज्वला योजना से छूटे परिवारों को गैस कनेक्शन निशुल्क आवंटित करने का निर्णय लिया था, लेकिन सरकारी कर्मचारी और पेंशनर इस योजना के तहत प्रथम चरण में पात्र नहीं थे।

अब प्रदेश सरकार ने 100 फीसद  घरों में निशुल्क गैस कनेक्शन आवंटित करने का निर्णय लिया है और इसके लिए अंतिम तिथि 30 नवंबर निर्धारित कर दी गई है। पंचायत सचिवों को अब ऐसे परिवारों की सूची खाद्य एवं आपूर्ति विभाग को भेजनी होगी। उद्योग मंत्री बिक्रम ठाकुर ने अपने हलके के पंचायत सचिवों के साथ-साथ पंचायत प्रधानों को भी सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना का लाभ उठाने की अपील की है।

chat bot
आपका साथी